Brock Lesnar WWE Absence: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। उनकी WWE में वापसी को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई लेकिन अभी तक उनका दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में रिटर्न नहीं हुआ है। देखा जाए तो लैसनर WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि उनके ब्रेक पर जाने के बाद WWE में उनकी कमी खलने लगी। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कुछ बड़े कदम उठाए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ब्रॉक लैसनर की कमी की भरपाई करने के लिए कर चुकी है।3- WWE में ब्रॉन ब्रेकर, जेकब फाटू जैसे कई मॉन्स्टर तैयार करना View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर सबसे ताकतवर WWE स्टार्स में शामिल हैं और वो सही मायनों में एक मॉन्स्टर हैं। ब्रॉक जब भी रिंग में मौजूद होते हैं तो जमकर बवाल देखने को मिलता है। कंपनी ने लैसनर के ब्रेक पर जाने के बाद उनकी कमी की भरपाई करने के लिए कई नए रेसलर्स को मॉन्स्टर के रूप में पुश देना शुरू कर दिया।यही कारण है कि मौजूदा समय में WWE को ब्रॉन ब्रेकर, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड जैसे कई मॉन्स्टर मिल चुके हैं। कई लोग ब्रेकर को अगला ब्रॉक लैसनर मानते हैं। वहीं, जेकब और ब्रॉन्सन ने भी अभी तक मॉन्स्टर के रूप में अपनी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है।2- WWE ब्रॉक लैसनर के ब्रेक पर जाने के बाद कई खतरनाक स्टोरीलाइन का आयोजन कर चुकी है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर के मॉन्स्टर होने की वजह से उनकी स्टोरीलाइन काफी खतरनाक हुआ करती है। देखा जाए तो ब्रॉक के WWE में कोडी रोड्स के खिलाफ हुए फिउड के दौरान ये दोनों एक-दूसरे को लहूलुहान करते हुए दिखाई दिए थे। इस साल हुए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर स्टोरीलाइन ने खतरनाक होने के मामले में लैसनर और रोड्स के फिउड को पीछे छोड़ दिया।इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड फिउड के दौरान भी जमकर बवाल देखने को मिला था और फैंस का काफी मनोरंजन हुआ था। वहीं, मौजूदा समय में रोमन रेंस की नई ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन हिंसक मोड़ लेते जा रही है। आने वाले समय में इस फैमिली वॉर में कुछ खतरनाक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।1- WWE में द रॉक, सीएम पंक जैसे बड़े स्टार की वापसी कराना View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर के ब्रेक पर जाने के बाद WWE में उनकी कमी को भरपाई करना आसान नहीं था। इसके बाद कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए सीएम पंक की 9 सालों बाद Survivor Series 2023 के जरिए WWE में वापसी कराई। इस इवेंट के जरिए रैंडी ऑर्टन ने भी डेढ़ साल बाद टीवी पर रिटर्न किया था।यही नहीं, WWE ने साल 2024 की शुरूआत में इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक द रॉक की टीवी पर वापसी करा दी। यही नहीं, रॉक हील टर्न लेकर ब्रॉक लैसनर की तरह ही काफी खतरनाक रूप में आ चुके हैं। फाइनल बॉस ने इस साल WrestleMania के नाईट 1 में मैच भी लड़ा था। द रॉक आखिरी बार Bad Blood इवेंट में नज़र आए थे और उनके Survivor Series WarGames में मैच लड़ने की अफवाहें हैं।