पिछले कुछ सप्ताह में सैथ रॉलिंस के हील टर्न लेने की स्थिति कुछ हद तक साफ हो चुकी है, वहीँ कोफी किंग्सटन भी अब मिड-कार्ड डिवीजन में वापसी कर चुके हैं। ये दोनों चीजें दर्शाती हैं कि कंपनी को फिलहाल एक टॉप के बेबीफेस सुपरस्टार की जरूरत है।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि केविन ओवेंस को डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनना चाहिए। हालांकि केविन अपने अधिकांश करियर के दौरान विलन का किरदार ही निभाते आए हैं और इसमें वो काफी हद तक भी सफल भी साबित हुए। लेकिन शेन मैकमैहन के साथ दुश्मनी ने उन्हें विलन से हीरो बनाने में भी देर नहीं लगाई थी।
फिलहाल परिस्थितियां ओवेंस के पक्ष में हैं कि उन्हें WWE का अगला टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो WWE को केविन ओवेंस को कंपनी का मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनाने के लिए ज़रूर करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए
# सैथ रॉलिंस के बजाय केविन ओवेंस को ताकतवर दिखाना चाहिए
केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी की शुरुआत पिछले हफ्ते रॉ से हुई थी जब मैच ख़त्म होने के बाद रॉलिंस ने ओवेंस को 2 स्टॉम्प लगाए थे। मौजूदा परिस्थितियां तो यहीं दर्शा रही हैं कि आने वाले 1-2 सप्ताह में इनके बीच फ्यूड नया रूप लेने वाली है जिसमें ऑथर्स ऑफ पेन भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अब WWE को यह चीज ज़रूर ध्यान रखनी चाहिए कि इस दुश्मनी में रॉलिंस के हील कैरेक्टर को पुश देने के चक्कर में केविन की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। दोनों अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं और आने वाले मैचों में केविन को जीत की ज्यादा जरूरत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# रॉयल रंबल मैच में यादगार प्रदर्शन
रॉयल रंबल एक ऐसा मैच है जहाँ बिना जीत हासिल किए भी किसी सुपरस्टार को आसानी से ताकतवर दिखाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि केन, रे मिस्टीरियो, क्रिस बैन्वा, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर का रॉयल रंबल मैच का प्रदर्शन आज भी फैंस को अच्छे से याद है।
दूसरी ओर केविन ओवेंस की बात करें तो दुर्भाग्यवश अभी तक वो केवल 2 रॉयल रंबल मैचों का ही हिस्सा बन पाए हैं। 2016 में वो केवल 5 मिनट में एलिमिनेट हो गए थे, वहीँ ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में करीब 10 मिनट ही रिंग में टिक पाए थे।
यानी अभी ओवेंस को एक बेहतरीन रॉयल रंबल परफॉर्मेंस की जरूरत है। हम ऐसा नहीं कह रहे कि उन्हें जीतना ही चाहिए लेकिन किसी तरह उनका विवादित तरीके से एलिमिनेट होना उन्हें काफी हद तक ताकतवर साबित कर सकता है।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 रिकॉर्ड जो 2020 में जरूर टूटने चाहिए
# बड़े रेसलमेनिया मोमेंट की सख्त जरूरत है
फिलहाल केविन ओवेंस WWE चैंपियनशिप के आसपास भी नहीं हैं लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि WWE के लिए की गई कम ही भविष्यवाणियां सच होती हैं। अभी रेसलमेनिया 36 के लिए काफी समय है और आसानी से केविन ओवेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल किया जा सकता है।
रॉयल रंबल के बाद भी केविन ओवेंस के पास खुद को साबित करने के लिए 2 महीने बचे होंगे। आपको याद हो तो चोट के कारण ओवेंस रेसलमेनिया 35 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे इसलिए अब उन्हें एक ऐसे रेसलमेनिया मोमेंट की जरूरत है जो उनके करियर को संभव ही नई दिशा में मोड़ सकता है।
परिस्थितियां पूरी तरह ओवेंस के पक्ष में हैं और अगर WWE क्रिएटिव टीम का उन्हें साथ मिलता है तो संभव ही वो इस बार रेसलमेनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साल 2019 के 3 सबसे शानदार WWE सुपरस्टार्स