Roman Reigns WWE Absence: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के Royal Rumble मैच हारने के बाद Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाने की उम्मीद थी। हालांकि, रोमन ब्रेक पर जा चुके हैं और इस वजह से वो टोरंटो कनाडा में होने वाले एलिमिनेशन चैंबर इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे। यह खबर सुनने के बाद फैंस को बिल्कुल खुशी नहीं हुई थी। यही कारण है कि WWE को इस चीज की कमी की भरपाई करने के लिए कुछ करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Elimination Chamber में रोमन रेंस के मैच नहीं लड़ने की कमी की भरपाई करने के लिए करना चाहिए।
3- कोडी रोड्स को Elimination Chamber में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक करना
कोडी रोड्स मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। कोडी ने पिछले साल रोमन रेंस से ही यह टाइटल जीता था। इस वजह से रोड्स का कंपनी में कद काफी बढ़ चुका है। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर के मैच काफी शानदार होते हैं। यही कारण है कि कोडी रोड्स को Elimination Chamber में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करके रोमन रेंस के मैच नहीं लड़ने की कमी की भरपाई करने की कोशिश करनी चाहिए। देखा जाए तो कोडी की मौजूदा समय में सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है इसलिए Elimination Chamber में इन दोनों के बीच ही मैच बुक कर देना चाहिए।
2- WWE Elimination Chamber में किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी करा देनी चाहिए
फैंस को इस साल Royal Rumble का बेसब्री से इंतजार था। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें इस इवेंट के जरिए कई बड़ी वापसी होने की उम्मीद थी। Royal Rumble में कई बड़े रिटर्न्स जरूर देखने को मिले थे लेकिन अभी भी WWE में कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी होनी बाकी है। बता दें, बैकी लिंच, रैंडी ऑर्टन, जेड कार्गिल, अंकल हाउडी जैसे कई सुपरस्टार्स लंबे समय से टीवी से दूरी बनाए हुए हैं। अगर इनमें से एक या उससे ज्यादा सुपरस्टार Elimination Chamber के जरिए वापसी करते हैं तो शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा और रोेमन रेंस की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का Elimination Chamber मैच में दखल देना
मेंस Elimination Chamber मैच में अभी तक जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और डेमियन प्रीस्ट जगह बना चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने वाले आखिरी सुपरस्टार हो सकते हैं। देखा जाए तो इस साल Elimination Chamber मैच में रोमन रेंस के कई पुराने दुश्मन हिस्सा लेने वाले हैं। यही कारण है कि WWE को इस मुकाबले में रोमन का दखल करा देना चाहिए। देखा जाए तो रेंस के दखल देने की स्थिति में केज के अंदर बवाल मच जाएगा और मुकाबले का धमाकेदार तरीके से अंत देखने को मिल सकता है।