3 चीजें जो WWE Saturday Night's Main Event में Cody Rhodes vs Kevin Owens मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए करनी चाहिए

WWE
WWE Saturday Night's Main Event में होगा तगड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Things Should Do Make Cody Rhodes vs Kevin Owens Match Interesting: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 14, दिसंबर 2024 को फैंस को तगड़ा शो देखने को मिलेगा। वहां पर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कंपनी ने अभी तक उनकी राइवलरी को अच्छे अंदाज में बिल्ड किया है। WWE को इसे नॉर्मल मैच नहीं बनाना चाहिए वरना फैंस की दिलचस्पी कम हो जाएगी। कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों की बात करेंगे जो कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए करनी चाहिए।

#3 WWE Saturday Night's Main Event में होने वाले मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़नी चाहिए

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस एक अच्छा मैच देने में पूरी तरह सक्षम हैं। हालांकि, मैच सिंपल रहेगा तो फिर मजा किरकिरा हो सकता है। दोनों की दुश्मनी को और ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए WWE ने मुकाबले में कोई शर्त जोड़नी चाहिए।

आप सभी जानते हैं कि जिस मुकाबले में कोई शर्त होती है वो बहुत ही शानदार रहता है। साथ ही साथ फैंस भी मैच के लिए उत्सुक रहते हैं। कंपनी को इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए। एक खतरनाक शर्त के साथ दोनों स्टार्स और बेहतर मैच दे सकते हैं।

#2 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच में किसी की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में दखलअंदाजी की संभावना भी है। रैंडी ऑर्टन वापसी कर केविन के ऊपर अटैक कर सकते हैं। खैर इस तरह की चीजों को कंपनी ने बिल्कुल भी बुक नहीं करना चाहिए ।

मुकाबले में ऐसा कुछ भी हुआ तो फिर मजा नहीं आएगा। दखलअंदाजी से मामला खराब हो सकता है। मुकाबला DQ के जरिए खत्म हो सकता है। मैच का नतीजा ऐसा रहा तो फिर फैंस का गुस्सा भी फूट सकता है। WWE को इस चीज पर ध्यान देना चाहिए।

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का अंत साधारण नहीं होना चाहिए

WWE को कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच का अंत जबरदस्त अंदाज में बुक करना चाहिए। अगर ये साधारण रहा तो फिर किए कराए पर पानी फिर सकता है। कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर फैंस चौंक जाएं।

कंपनी द्वारा किसी बड़े सरप्राइज का प्लान भी बनाया जा सकता है। ऐसा होने से मुकाबला यादगार बन जाएगा। साथ ही साथ रोमांच भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वैसे भी किसी मुकाबले की अगर सिंपल एंडिंग होती है तो फिर कंपनी को नुकसान ही होता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications