इस हफ्ते रॉ के एपिसोड का समापन हो चुका है। शो में डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट हुआ। इस दौरान कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदल गया। इस ड्राफ्ट में लगभग 70 सुपरस्टार्स के ब्रांड बदल गए हैं। ड्रॉफ्ट के अलावा अगर शो में नज़र डालें तो एक दो चीजों को छोड़कर शो में कुछ भी खास नहीं था।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रैसलर्स से हुई
शो में बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर का धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला लेकिन इसके अलावा कोई भी मुकाबले ऐसे नहीं थे जिसे हम अच्छा कह सके। हालांकि इस हफ्ते रॉ में हुए मुकाबलों और सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं।
कंपनी ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 बड़ी चीजों पर जो WWE ने रॉ में इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी।
रूसेव के लिए कंपनी के पास बड़ा प्लान है
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में हुए ड्रॉफ्ट में रूसेव का नाम भी शामिल था जो कि एक बड़ी बात थी। उनका नाम तब लिया गया जब बड़े सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला जा रहा था। इन सबके बीच अच्छी बात यह है कि एक बार फिर वह रॉ में एक बेबीफेस के रूप में नज़र आएंगे।
उनकी लाना और बॉबी लैश्ले के साथ चल रही स्टोरीलाइन भले ही ज्यादा खास न हो लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में हमें उनकी नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी के पास के उनके लिए कोई बड़ा प्लान है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं