3 चीज़ें जो WWE Superstar CM Punk पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber 2024 में कर सकते हैं

WWE सुपरस्टार सीएम पंक को आनेवाले शो में मिल सकता है मौका
WWE Elimination Chamber 2024 में दिखाई देने वाले हैं सीएम पंंक

CM Punk: WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) के लिए वापसी के बाद का समय काफी अच्छा रहा है। वह पिछले साल सर्वाइवर सीरीज: वॉरगेम्स (Survivor Series: WarGames) के अंतिम पलों में वापस आए थे। पंक 27 जनवरी को होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं।

इसके अलावा WWE ने ऐलान कर दिया है कि वो पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber में भी शिरकत करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह वहां क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन संभावनाओं पर नजर डालेंगे जो पंक वहां कर सकते हैं:

#3 WWE Elimination Chamber 2024 को होस्ट कर सकते हैं CM Punk

सीएम पंक पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट को होस्ट कर सकते हैं। यह एक तरीका है जिससे WWE पंक को WrestleMania से पहले किसी तरह से इस्तेमाल कर सकती है। इनके होस्ट करने से इवेंट को काफी लाभ मिलेगा। अबतक इस शो को लेकर कोई खास हाइप नहीं है तो ऐसे में पंक का नाम जुड़ने से शो को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता बन जाएगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल जॉन सीना ने Payback इवेंट को होस्ट किया था और उसको फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन मिला था। इसी कड़ी में कंपनी इस साल सीएम पंक को Elimination Chamber 2024 के लिए इस्तेमाल कर सकती है। पंक अब तक ऑस्ट्रेलिया में हुए किसी इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं तो यह उनके लिए भी बेहद खास मौका होगा।

#2 WWE Elimination Chamber में लड़ सकते हैं CM Punk

सीएम पंक ने अबतक टीवी पर कोई मैच नहीं लड़ा है। वह दो बार लाइव इवेंट में लड़ चुके हैं। इनमें इनके विरोधी डॉमिनिक मिस्टीरियो रहे हैं। यह इवेंट WrestleMania से पहले का आखिरी बड़ा शो है। ऐसे में कंपनी इसमें पंक का भी मैच बुक कर सकती है। इससे उनकी तैयारियों को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आएगी।

ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है। यह उन्होंने पिछले हफ्ते Raw के दौरान एक दूसरे पर प्रोमो हिट करके जाहिर कर दिया था। ऐसे में अगर WWE इन दोनों के बीच में एक मैच करवा दे तो उससे इनकी लड़ाई इसी इवेंट में खत्म हो जाएगी। यह दोनों के लिए एक अच्छा मौका है। ड्रू वैसे भी इस समय किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं।

#1 WWE सुपरस्टार CM Punk एक स्पेशल गेस्ट रेफरी बन सकते हैं

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच में WrestleMania में एक मैच हो सकता है। क्या हो अगर WWE इससे पहले इन दोनों का आमना सामना करवा दे? वैसे इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों आमने सामने आ चुके हैं। अगर इसमें एक बदलाव कर के पंक को एक रेफरी बना दिया जाए तो यह एक अच्छा कदम होगा।

सैथ रॉलिंस एक फाइटिंग चैंपियन हैं। अगर वह ठीक रहते हैं तो वह अपनी चैंपियनशिप को किसी भी विरोधी के सामने डिफेंड कर सकते हैं। ऐसे में अगर उस मैच के रेफरी पंक बनते हैं तो उससे मैच का रोमांच बढ़ जाएगा। इससे इन दोनों के बीच में संभावित मैच को भी बल मिलेगा। देखना होगा कि कंपनी बेस्ट इन द वर्ल्ड का इस्तेमाल किस तरह करती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now