WWE में CM Punk ने लगभग 10 सालों बाद लड़ा पहला मैच, सबसे बड़े हील को शिकस्त देते हुए दिखाया दम

cm punk dominik mysterio live event wwe
सीएम पंक ने WWE में करीब 10 सालों में लड़ा पहला मैच

CM Punk: सीएम पंक (CM) ने WWE Survivor Series WarGames 2023 में वापसी के बाद अपना इन-रिंग रिटर्न कर लिया है। उनका मैच हालांकि किसी बड़े शो में नहीं बल्कि एक हाउस शो में हुआ है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए इस इवेंट में उनका सामना द जजमेंट डे (The Judgement Day) मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) से हुआ।

ये पिछले करीब एक दशक में सीएम पंक का WWE में पहला मैच रहा, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक क्राउड ने 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' को जोरदार तरीके से चीयर किया। उन्होंने अंत में अपना सिग्नेचर मूव GTS लगाने के बाद डॉमिनिक को पिन के जरिए हराने में सफलता पाई है।

आपको याद दिला दें कि इससे पूर्व उनका इस प्रमोशन में आखिरी मैच 2014 Royal Rumble रहा था, जिसमें वो जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। वहीं कई सालों के बाद उन्होंने टोनी खान के प्रमोशन AEW में एंट्री ली, जहां वो वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे। खैर अब WWE में एक हाउस शो में इन-रिंग रिटर्न के बाद देखना दिलचस्प होगा कि वो बड़े इवेंट्स में क्या कमाल दिखा पाते हैं।

WWE Royal Rumble 2024 मैच के लिए अपने नाम का ऐलान कर चुके हैं CM Punk

CM Punk ने कुछ हफ्तों पहले Raw के एक एपिसोड में ऐलान किया था कि वो 2024 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाले हैं। पंक ने उस सैगमेंट में कहा था कि वो अगर रंबल विजेता बनने में सफल रहे तो सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को टारगेट कर सकते हैं।

इससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि WWE ने WrestleMania 40 के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का प्लान बनाया है। ये चौंकाने वाली बात है कि पंक आज तक Royal Rumble विनर नहीं बने हैं, लेकिन इस बार उन्हें जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

संभव है कि CM Punk 2024 में इतिहास रच सकते हैं, लेकिन उनके सामने एक और टॉप बेबीफेस सुपरस्टार की चुनौती होगी। कोडी रोड्स भी रंबल मैच में एंट्री की पुष्टि कर चुके हैं और उन्हें भी जीत के सबसे प्रबल दावेदारों में जगह दी जा रही है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications