Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल गंवा दिया था। भले ही, सैथ WrestleMania में अपना टाइटल हार गए लेकिन इस इवेंट में किए बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उनकी काफी तारीफ की जा रही है। रॉलिंस के दुश्मन द रॉक (The Rock) ने भी उन्हें इस साल WrestleMania का MVP बताया।रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन चोट से उबरने के लिए करीब एक महीने के ब्रेक पर जा चुके हैं। सभी WWE में द आर्किटेक्ट के अगले कदम के बारे में जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Superstar सैथ रॉलिंस वापसी के बाद कर सकते हैं।3- कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने WrestleMania XL में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सैथ ने मुकाबले में शील्ड के कॉस्टयूम में नज़र आकर रोमन रेंस का मैच से ध्यान हटा दिया था। कोडी ने इसका फायदा उठाकर रोमन को हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत कर दिया था।रॉलिंस ने WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान रोड्स का शील्ड बनने का वादा किया था और उन्होंने अपना वादा निभाया। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस के WWE में वापसी के बाद अमेरिकन नाईटमेयर उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देने का फैसला कर सकते हैं। अगर यह मैच बुक होता है तो यह देखना रोचक होगा कि सैथ इस मुकाबले में कोडी रोड्स को हरा पाते हैं या नहीं।2- WWE में ड्रू मैकइंटायर-सीएम पंक फिउड में एंट्री कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस का WrestleMania XL में सीएम पंक के खिलाफ मैच होने की अफवाहें थीं लेकिन पंक के चोटिल होने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया। ऐसा लग रहा है कि पंक जल्द ही पूरी तरह फिट हो सकते हैं। वो हाल ही के समय में ड्रू मैकइंटायर पर अटैक करके उनके लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दिए हैं।देखा जाए तो ये दोनों ही सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के दुश्मन हैं। यही कारण है कि सैथ वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर-सीएम पंक फिउड में एंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में WWE में सैथ vs मैकइंटायर vs पंक का ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिल सकता है।1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस वापसी के बाद रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जब सैथ शील्ड के कॉस्टयूम में नज़र आए थे तो रोमन ने कोडी रोड्स पर ध्यान देने की जगह उनपर स्टील चेयर से जोरदार हमला कर दिया था। इस चीज़ के जरिए साफ हो चुका है कि रेंस शील्ड के दिनों में उन्हें पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द्वारा दिए धोखे को अभी तक भूले नहीं हैं।कोडी रोड्स ने ट्राइबल चीफ से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतते हुए अपनी कहानी खत्म कर ली है। हालांकि, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की कहानी अभी भी जारी है। यही कारण है कि संभव है कि सैथ वापसी के बाद कहानी खत्म करने के लिए रोमन को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।