Times Roman Reigns Won Tag Team Match WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का रिकॉर्ड एकदम तगड़ा रहा है। वो 12 मैच इस बड़े इवेंट में लड़ चुके हैं। उन्होंने ज्यादातर मौकों पर चैंपियनशिप मैचों में हिस्सा लिया है। वो नॉन टाइटल मुकाबलों में भी दिखाई दे चुके हैं। चुनिंदा मौकों पर रेंस ने साल के सबसे बड़े इवेंट में टैग टीम मैच भी लड़ा है। इस आर्टिकल में हम 3 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब रोमन रेंस ने WrestleMania में टैग टीम मैच में हिस्सा लिया और बड़ी जीत भी हासिल की।
3- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक ने बतौर टीम किया था काम
WWE WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 का मेन इवेंट काफी धमाकेदार रहा था। रोमन रेंस ने अपने कजिन द रॉक के साथ टीम बनाकर काम किया। उनका सामना कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से देखने को मिला था। इस मुकाबले में शर्त थी कि अगर रॉक-रोमन जीत गए, तो WrestleMania की नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। दूसरी ओर अगर रोड्स-रॉलिंस जीत गए, तो उस मैच से ब्लडलाइन बैन हो जाएगा।
नाईट 1 में हुआ यह टैग टीम मैच जबरदस्त रहा और द रॉक ने अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पावर का उपयोग करके खूब चीटिंग की। अंत में रॉक ने रोड्स पर बेल्ट से वार किया और फिर रोमन रेंस से टैग ले लिया। रॉक ने रोड्स पर रॉक बॉटम & पीपल्स एल्बो लगाया और पिन करके टीम को जीत दिला दी। रोमन और रॉक ने एक ही बार बतौर टैग टीम काम किया और इसमें भी वो जीत गए।
2- WWE WrestleMania 30 में रोमन रेंस को मिली थी टैग टीम मैच में आसान जीत
रोमन रेंस ने WrestleMania 30 में द शील्ड के सदस्य के तौर पर काम किया था। इस बड़े इवेंट में रोमन ने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर एक सिक्स मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। उनके सामने केन, बिली गन और रोड डॉग जैसे दिग्गज स्टार्स थे। ऐसा महसूस हुआ था कि शील्ड के लिए यहां जीतना आसान नहीं होगा।
इन सभी चीजों के बावजूद केन, गन और रोड डॉग को काफी आसानी से शील्ड ने धराशाई कर दिया। बता दें कि यह सिक्स मैन टैग टीम मैच सिर्फ 2 मिनट 56 सेकेंड तक चला। अंत में शील्ड ने बिली गन और रोड डॉग पर साथ में ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके जीत अपने नाम कर ली। शील्ड के इतिहास की यह सबसे बड़ी और आसान जीत में से एक है।
1- WWE WrestleMania 29 में रोमन रेंस को मिली थी बड़ी जीत
रोमन रेंस का सबसे पहला WrestleMania मैच 2013 में आया था। उन्होंने WrestleMania 29 में एक टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। रेंस ने अपने शील्ड मेंबर्स सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर काम किया था। उनका सामना रैंडी ऑर्टन, शेमस और बिग शो से देखने को मिला था। इस मुकाबले ने इवेंट की शुरुआत की थी। मैच 10 मिनट और 33 सेकेंड तक चला। दोनों टीमों ने तगड़ा एक्शन दिखाया।
फैंस की नज़र मुख्य रूप से द शील्ड पर थी। मैच में एक समय पर शेमस, रैंडी और बिग शो के पास पलड़ा था। शेमस ने बिग शो को टैग देने का मन बनाया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने टैग ले लिया। यह चीज उनपर भारी पड़ी। रोमन रेंस ने अंत में ऑर्टन पर स्पीयर लगाया और डीन ने पिन करके शील्ड को जीत दिला दी। बिग शो को रैंडी का बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने शेमस-ऑर्टन दोनों पर नॉकआउट पंच लगा दिया।