Non-Title Match Roman Reigns Won WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का प्रदर्शन एकदम तगड़ा रहा है। उन्होंने अब तक इस शो में 12 मैच लड़े हैं और सिर्फ तीन मौकों पर उनकी हार हुई है। रोमन अपने करियर में ज्यादातर मौकों पर WrestleMania में चैंपियनशिप स्टोरी में रहे हैं। कुछ मौकों पर वो नॉन-टाइटल मैच लड़े हैं और उन्हें जीत भी मिली है। इस साल इस आर्टिकल में हम 5 नॉन-टाइटल मैचों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस ने WrestleMania में अब तक जीते हैं।
1- WWE WrestleMania 29 में रोमन रेंस ने लड़ा था पहला मैच
रोमन रेंस के WWE करियर का पहला WrestleMania मैच 2013 में आया था। WrestleMania 29 में उन्होंने द शील्ड के साथी डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच में जगह बनाई थी। उनका सामना शेमस, रैंडी ऑर्टन और बिग शो से देखने को मिला था। अंत में रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन पर स्पीयर लगाया और डीन एम्ब्रोज़ में पिन करके शील्ड को इस नॉन टाइटल मैच में जीत दिला दी। मैच में रोमन का प्रदर्शन सबसे शानदार था।
2- WWE WrestleMania 30 में भी रोमन रेंस, द शील्ड के सदस्य के रूप में नज़र आए थे
द शील्ड के डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 30 में कमाल कर दिया था। उनका सामना केन, बिली गन और रोड डॉग से देखने को मिला। फैंस को इस सिक्स मैन टैग टीम मैच से बहुत उम्मीद थी। हालांकि, शील्ड ने मात्र 2 मिनट 56 सेकेंड में दिग्गजों को हराया। बता दें कि शील्ड ने एक साथ बिली गन और रोड डॉग को ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर सभी को हैरान कर दिया था। यह पल फैंस को जरूर याद होगा।
3- WWE WrestleMania 33 में रोमन रेंस का सामना अंडरटेकर से देखने को मिला था
रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच WrestleMania 33 के मेन इवेंट में मैच हुआ था। यहां कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगी थी और वो नो होल्ड्स बार्ड मैच में आमने-सामने आए थे। अंडरटेकर काफी टफ स्टार हैं और वो आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में रोमन ने अंडरटेकर को रोप्स का उपयोग करके काफी तेजी से स्पीयर लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली। यह अंडरटेकर की WrestleMania में मात्र दूसरी हार रही।
4- WWE WrestleMania 35 में रोमन रेंस का ड्रू मैकइंटायर से हुआ था सामना
WrestleMania 35 कई मामलों में ऐतिहासिक था। इस शो में रोमन रेंस का सामना ड्रू मैकइंटायर से सिंगल्स मैच में देखने को मिला था। मैकइंटायर उस समय काफी डॉमिनेंट स्टार के रूप में सामने आ रहे थे और इसी के चलते रोमन रेंस के खिलाफ उनका यह मैच शानदार रहा। दोनों ने जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। अंत में रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाकर पिन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम कर ली।
5- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक ने हासिल की थी बड़ी जीत
WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक ने बतौर टीम काम किया था। उनका सामना कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से देखने को मिला था। इस मैच में शर्त थी कि अगर रोमन और रॉक जीत गए, तो नाईट 2 का मेन इवेंट ब्लडलाइन रूल्स शर्त के तहत होगा। अंत में द रॉक ने कोडी रोड्स को धराशाई किया और पिन करके जीत प्राप्त कर ली। रोमन और रॉक ने एकमात्र टैग टीम मैच लड़ा और इसे जीत गए। इसी के चलते WrestleMania XL की नाईट 1 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला था, जिसमें रोमन की हार हुई थी।