3 मौके जब WWE में विंस मैकमैहन रो पड़े और 3 मौके जब अपनी हंसी नहीं रोक पाए

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे यादगार कैरेक्टर्स में से एक खुद विंस मैकमैहन ने भी अपने इन रिंग करियर में निभाया है। 90 के दशक में विंस ने खुद को स्टोरीलाइंस में शामिल करने का निर्णय लिया और इसी कारण वो WWE के सबसे मुख्य हील कैरेक्टर्स में से एक बने।

Ad

WWE में रहते ऐसे कई मौके रहे जब विंस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए थे, कभी जोर से हंस पड़े तो कभी उनकी आँखों से आंसू भी छलक आए थे।

ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गया

स्टीव ऑस्टिन की चोट के कारण WWE चेयरमैन रो पड़े

ऑस्टिन और मैकमैहन
ऑस्टिन और मैकमैहन

WWE में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और विंस मैकमैहन की दुश्मनी को सदा सदा के लिए याद रखा जाएगा। सर्वाइवर सीरीज 1999 के दौरान ऑस्टिन पर पार्किंग लॉट में अटैक हुआ जिससे वो अपनी गर्दन की सर्जरी करा सके।

Ad

अपनी किताब 'The Stone Cold Truth' में ऑस्टिन कहते हैं कि, "जिम रॉस विंस के ऑफिस में आए और उस समय विंस की आँखें आंसुओं से लाल हुई पड़ी थीं। वो आंसू पोंछ रहे थे जो बताता है कि उन्हें मेरी चोट से गहरा सदमा पहुंचा था।"

आर ट्रुथ के आयडिया को सुनकर खूब हंसे विंस

ट्रुथ और विंस
ट्रुथ और विंस

2016 रॉयल रंबल मैच आज भी फैंस को याद है, जिसमें ट्रिपल एच (Triple H) विजयी साबित हुए थे। इसका एक यादगार मोमेंट वो भी रहा जब आर ट्रुथ बाहर आए और ऐसे दर्शाया जैसे ये कोई लैडर मैच चल रहा है।

Ad

ट्रुथ ने बाद में इस आयडिया के बारे में बताते हुए कहा था कि, "वो मेरी बात को सुनकर चौंक उठे। मैंने कहा यदि हम रॉयल रंबल मैच के दौरान रिंग के नीचे लैडर रखे, मेरे इतना कहते ही विंस की हंसी छूट पड़ी थी।

WWE लैजेंड अंडरटेकर की वजह से रो पड़े विंस

अंडरटेकर और विंस
अंडरटेकर और विंस

Undertaker: The Last Ride डॉक्यूमेंट्री में ऐसी कई क्लिप्स को प्रदर्शित किया गया है जो शायद ही इससे पहले किसी ने देखी होंगी। इन्हीं में से एक क्लिप में विंस से पूछा गया कि अंडरटेकर का उनके लिए क्या महत्व है।

Ad

विंस ने कैमरा को बीच में ही रोते-रोते बंद कर दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि अंडरटेकर की WWE के प्रति निष्ठा का मोल वो कभी नहीं चुका पाएंगे।"

ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को कई बार ढेर किया

केथलिन के क्लोथलाइन से छूटी विंस की हंसी

केट्लिन
केट्लिन

अगस्त 2012 में एक WWE विमेंस बैटल रॉयल मैच लड़ा गया, जिसकी विजेता को डीवाज़ टाइटल शॉट मिलने वाला था। ईव टॉरेस को इस मैच में जीत के लिए बुक किया गया था लेकिन केथलिन द्वारा लगाया गए ताकतवर क्लोथलाइन से टॉरेस रिंग से बाहर जा गिरी थी।

Ad

केथलिन ने सोचा कि इससे जरूर विंस बहुत नाराज हो गए होंगे लेकिन जब वो बैकस्टेज पहुंची तो विंस अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे थे।

सीएम पंक के WWE छोड़ने पर रोए विंस मैकमैहन

पंक और मैकमैहन
पंक और मैकमैहन

2014 रॉयल रंबल मैच के बाद से ही सीएम पंक ने कभी WWE रिंग की तरफ पीछे मुड़कर नहीं देखा है। कुछ महीने बाद कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर पंक ने कहा कि ट्रिपल एच ने तो अधिक भावनाएं व्यक्त नहीं कीं लेकिन विंस की आँखों से जरूर आंसू छलक रहे थे।

Ad

यहाँ तक कि कुछ महीने बाद विंस ने माफीनामा भी भेजा जिसमें उन्होंने पंक की शादी के दिन उन्हें रिलीज़िंग लेटर भेजा।

ये भी पढ़ें: WWE के 3 सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना कभी नहीं हरा पाए

हैल इन ए सैल 2019 के मेन इवेंट ने मिस्टर मैकमैहन को खूब हंसाया

हैल इन ए सैल 2019
हैल इन ए सैल 2019

हैल इन ए सैल 2019 पीपीवी के मेन इवेंट का फिनिश आज तक फैंस भूल नहीं पाए हैं। हैल इन ए सैल मैच होने के बाद भी रेफरी ने सैथ रॉलिंस को स्लेजहैमर के प्रयोग के चलते डिसक्वालिफ़ाइ कर दिया था, जिसे फैंस ने जमकर बू किया और रीफंड की भी मांग की।

रिपोर्ट्स के अनुसार विंस ने क्राउड के रिस्पांस के प्रति कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और इस गलती से वो गुस्सा नहीं थे बल्कि हंस रहे थे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications