3 तरीके जिनसे Cody Rhodes को WWE Saturday Night's Main Event में Kevin Owens पर जीत मिल सकती है

Ujjaval
WWE चैंपियन कोडी रोड्स कुछ तरीकों से जीत सकते हैं (Photo: WWE.com)
WWE चैंपियन कोडी रोड्स कुछ तरीकों से जीत सकते हैं (Photo: WWE.com)

Ways Cody Rhodes Can Defeat Kevin Owens: WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच मैच होने वाला है। दोनों ही रेसलर्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। यह मैच काफी अच्छा रह सकता है। इस मुकाबले का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है लेकिन कोडी रोड्स टॉप बेबीफेस होने के कारण जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। कुछ तरीकों से वो इस मैच में अपनी जीत की राह बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को केविन ओवेंस पर जीत मिल सकती है।

3- WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को मिल सकती है रैंडी ऑर्टन की मदद

रैंडी ऑर्टन को केविन ओवेंस से धोखा मिला था और उनके हमले की वजह से वाइपर इस समय एक्शन से दूर हैं। रैंडी इसी चीज का बदला लेना चाहेंगे और इसी वजह से वो Saturday Night's Main Event में धमाकेदार अंदाज में वापसी कर सकते हैं। वो कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच के बीच दखल दे सकते हैं। वो यहां केविन ओवेंस का ध्यान भटका सकते हैं या उनपर हमला कर सकते हैं।

कोडी रोड्स को इसी चीज का फायदा मिल सकता है और वो केविन पर अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर सकते हैं। रैंडी और कोडी अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से वाइपर का अमेरिकन नाईटमेयर की मदद करना बनता है। इससे रैंडी खुद पर हुए हमले का बदला केविन से ले सकते हैं और दोनों के बीच दुश्मनी इस एंगल से आगे बढ़ाई जा सकती है।

2- WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को मिल सकती है क्लीन जीत

Saturday Night's Main Event में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स जीत के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं। वो टॉप बेबीफेस हैं और वो संभावित तौर पर एक स्पेशल टाइटल के साथ नज़र आने वाले हैं। इसी वजह से कंपनी शायद ही उन्हें किसी भी तरह से कमजोर नहीं दिखाना चाहेगी। इस स्थिति में उन्हें केविन ओवेंस पर क्लीन जीत मिल सकती है।

Bash in Berlin में भी कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को क्लीन तरीके से हराया था और वो कुछ ऐसा ही Saturday Night's Main Event में कर सकते हैं। इस तरह के एंगल से कोडी एकदम ही ताकतवर नज़र आएंगे और यह WrestleMania सीजन की शुरुआत होने से पहले उनका कद काफी ज्यादा बढ़ा देंगे। इसी वजह से रोड्स vs ओवेंस मैच को खत्म करने के लिए यह भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

1- WWE स्टार केविन ओवेंस के चीटिंग करने के प्रयास को रोकते हुए हमला कर सकते हैं कोडी रोड्स

केविन ओवेंस का हील टर्न हो गया है और वो कोडी रोड्स की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसी वजह से Saturday Night's Main Event में मैच के दौरान अगर रेफरी किसी तरह से धराशाई हो जाते हैं, तो फिर केविन बड़ा कदम उठा सकते हैं। वो मैच में स्टील चेयर समेत अन्य हथियार ला सकते हैं। वो इनका उपयोग करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन यह चीज उनपर ही भारी पड़ जाए, तो मैच का मजा दोगुना हो जाएगा।

कोडी रोड्स खुद को वेपन से होने वाले हमले से बचा सकते हैं और वो केविन पर उसी से पलटवार कर सकते हैं। इससे प्राइजफाइटर धराशाई हो सकते हैं और फिर रोड्स उन्हें अपना फिनिशर देकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं। केविन का दांव उनपर ही भारी पड़ सकता है। इस तरह का एंगल एकदम अनोखा होगा और फैंस को यह पसंद जरूर आएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications