Ways Roman Reigns Can Return: WWE से इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber होगा, जिसका आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। WrestleMania 41 के चलते ये शो बहुत महत्वपूर्ण होगा। इवेंट में रोमन की वापसी भी संभव है। कंपनी में कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं रहता। इस आर्टिकल में हम उन 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे WWE Elimination Chamber में रोमन धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।
#3 Elimination Chamber मैच में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला कर सकते हैं सैथ रॉलिंस
उम्मीद के मुताबिक Raw के आगामी एपिसोड में फिन बैलर को हराकर Elimination Chamber मैच में सैथ रॉलिंस शामिल हो जाएंगे। ये चीज लगभग पक्की लग रही है। रोमन रेंस इसके बाद चैंबर मैच में वापसी कर रॉलिंस के ऊपर अटैक कर सकते हैं।
आप सभी जानते हैं कि हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में रॉलिंस ने रोमन की रिंग के बाहर बुरी हालत कर दी थी। रेंस बेबस नज़र आए। अब इस चीज का बदला वो चैंबर मैच में ले सकते हैं। रिपोर्ट में कहा भी जा रहा है कि WrestleMania 41 में रोमन की टक्कर सीएम पंक और सैथ से हो सकती है।
#2 पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस को Elimination Chamber मैच में जोड़ा जा सकता है
जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच में एंट्री के लिए क्वालीफाइंग मैच नहीं लड़ा। उन्होंने खुद ही इसका ऐलान कर दिया था। मेंस रॉयल रंबल मैच के अंत में सीना को जे उसो ने एलिमिनेट कर मुकाबला अपने नाम किया था।
पॉल हेमन अगले कुछ हफ्तों में WWE SmackDown में निक एल्डिस से रोमन रेंस को चैंबर मैच में शामिल करने की मांग कर सकते हैं। सीना को मौका मिलने के बाद एल्डिस के पास रेंस को मैच में जगह देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होगा।
#1 WWE दिग्गज सीएम पंक की मदद कर सकते हैं रोमन रेंस
पिछले साल Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का साथ पॉल हेमन के कहने पर सीएम पंक ने दिया था। पंक ने इसके बदले में एक फेवर की बात कही थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
Elimination Chamber मैच में फेवर क्लियर हो सकता है। पॉल हेमन के कहने पर रोमन रेंस चैंबर मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं। वहां पर वो पंक को जीत दिलाने में उनकी मदद कर सकते हैं। इस चीज की संभावना भी बहुत ज्यादा लग रही है।