ब्रॉक लैसनर ने कुछ हफ़्तों पहले रॉयल रंबल मैच में एंट्री करने के बारे में बताया था। वह इस बड़े मुकाबले में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैं। बड़ी बात तो यह है कि यहां से उनका रेसलमेनिया के लिए बड़ा मैच टीज़ हो जाएगा। ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल में देखने के लिए हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित है।
वह मैच में आने के साथ कई सारे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने वाले हैं। किसी भी सुपरस्टार के लिए इस दिग्गज को रिंग से बाहर पटकना मुश्किल रहेगा। ब्रॉक लैसनर इतनी आसानी से एलिमिनेट नहीं होंगे। वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन को रिंग से बाहर करने के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) कुछ अलग चीज़ें बुक सकता है।
वह रॉयल रंबल मैच जीतने के प्रबल दावेदार बिल्कुल नहीं है क्योंकि उनके पास पहले ही WWE टाइटल मौजूद है। इस वजह से WWE को रॉयल रंबल में उनके एलिमिनेशन के लिए चीज़ें प्लान करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 तरीकों के बारे में जिससे ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट हो सकते हैं।
#3 काफी सारे सुपरस्टार्स मिलकर ब्रॉक लैसनर को रिंग से बाहर फेंक दें
अगर WWE ब्रॉक लैसनर को बिल्कुल भी कमजोर नहीं दिखाना चाहता है तो वह एक अलग चीज़ प्लान कर सकता है। पिछले कुछ बैटल रॉयल में देखा गया है कि बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के लिए बहुत सारे सुपरस्टार्स एक-साथ मेहनत करते हैं।
बिग शो को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में इसी तरह से एलिमिनेट किया गया। WWE रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक का एलिमिनेशन भी कुछ इसी तरह से प्लान कर सकता है जहां 6-7 सुपरस्टार्स मिलकर द बीस्ट को रिंग से बाहर करने की कोशिश करें और सफल हो जाएं। इससे ब्रॉक कमजोर नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल में 30 मिनट से ज्यादा समय बिता सकते हैं और 2 जो जल्दी एलिमिनेट हो सकते हैं