Cristiano Ronaldo: WWE की सऊदी अरब के साथ डील के अनुसार कंपनी हर साल मिडिल ईस्ट के सबसे धनी देश में दो बड़े इवेंट होस्ट करेगी। इस साल की शुरूआत में सऊदी के अल नसर ने दिग्गज स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को साइन कर सभी को चौंका दिया था।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 4 नवंबर को होने वाले Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में दिख सकते हैं। WWE भी रोनाल्डो की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को WWE द्वारा Crown Jewel 2023 में बुक किया जा सकता है।
3- Cristiano Ronaldo की बैकस्टेज WWE सुपरस्टार्स से मुलाकात कराई जा सकती है
क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है। उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कई मिलियन फॉलोअर्स हैं। WWE भी सऊदी में होने वाले शो को बहुत महत्व देती है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पहली बार WWE में दिखने से कंपनी को भी फायदा मिल सकता है।
WWE, क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बैकस्टेज सुपरस्टार्स के साथ मिलवाकर बातचीत करते हुए दिखा सकती है। कंपनी के अंदर जॉन सीना जैसे कई टॉप स्टार्स पहले से ही मौजूद हैं, जिनके साथ रोनाल्डो का बैकस्टेज सैगमेंट दिलचस्प हो सकता है। कंपनी सेलिब्रिटी स्टार्स को बहुत अच्छी तरह से बुक करना जानती है।
2- WWE Crown Jewel के क्राउड में दिख सकते हैं Cristiano Ronaldo
WWE में यह पहली बार नहीं है, जब कोई एथलीट किसी बड़े इवेंट का हिस्सा बनने की चर्चाओं में रहा हो। दुनियाभर के अलग-अलग इंडस्ट्री के कई टॉप स्टार्स शो का हिस्सा बन चुके हैं। कई तो इवेंट में फैंस के बीच भी दिखाए गए हैं। WWE अल नेसर के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ भी ऐसा ही कर सकती है।
WWE Crown Jewel 2023 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो फैंस के बीच क्राउड में स्पेशल गेस्ट की तरह शामिल हो सकते हैं। कुछ साल पहले उनके Real Madrid के कोच जोश मौरिनो भी WWE क्राउड के बीच दिखे थे। WWE ने कैमरे में दिखाकर उन्हें हाइलाइट किया था। निश्चित ही फैंस का उत्साह अपने बीच बैठे रोनाल्डो के साथ देखने लायक होगा।
1- किसी सुपरस्टार के खिलाफ दिख सकते हैं Cristiano Ronaldo
WWE सुपरस्टार्स और शो में आए सेलिब्रिटी स्टार्स या एथलीट्स के बीच कई बार टकराव देखने मिला है। स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन को प्रोफेशनल रेसलर्स और सेलिब्रिटी स्टार्स के बीच लड़ाई को दिखाने में महारत हासिल है। कंपनी ने ऐसा करके हमेशा ही फायदा उठाया है क्योंकि फैंस को यह देखने में मज़ा आता है कि उनके फेवरेट स्टार्स, रेसलर्स से कैसे भिड़ेंगे।
अगर फुटबॉल स्टार के WWE रेसलर के साथ भिड़ने की घटना को याद करें, तो साल 2015 में मेनचेस्टर में हुए Raw में वेड बैरेट और वेन रूनी के बीच झड़प देखने मिली थी। इसके अलावा हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता बैड बनी ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ा था। पिछले साल मशहूर बॉक्सर टायसन फ्यूरी भी Clash at the Castle 2022 में दिखे थे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी काफी एथलेटिक और फिट हैं। कंपनी किसी बड़े स्टार के साथ उनका सैगमेंट या कंफ्रंटेशन दिखाकर शो को और भी ज्यादा रोचक बना सकती है।