3 तरीकों से फिन बैलर की वापसी को WWE अच्छा बना सकती है

फिन बैलर और एजे स्टाइल्स
फिन बैलर और एजे स्टाइल्स

फिन बैलर एक बेहतरीन रेसलर हैं। इसके बावजूद उन्हें वो मौके नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी। एक रेसलर के तौर पर इनके मूव्स और स्किल का कोई मुकाबला नहीं है। ये इस समय छुट्टी के कारण रिंग से बाहर हैं। इनका आखिरी मुकाबला समरस्लैम में ब्रे वायट के किरदार फीन्ड से हुआ था। फिन ये मैच महज कुछ ही वक़्त में हार गए थे। एक तरफ जहां ये फीन्ड के किरदार के लिए सही था, इस तरह की हार फिन के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। ऐसी खबरें हैं कि वो एक महीने के अंदर वापस आने वाले हैं। अब चूंकि वो वापसी करेंगे तो ये जरूरी है कि उन्हें एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनाया जाए।

ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया

इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन तीन तरीकों पर जिनसे इनकी वापसी की कहानी अच्छी हो सकती हैं।

#3 डीमन फीन्ड का साथ देते हैं

डीमन फीन्ड साथ साथ 
डीमन फीन्ड साथ साथ

डीमन और फीन्ड के बीच की लड़ाई काफी अच्छी थी। हम इस आर्टिकल में पहले ही कह चुके हैं कि फिन जल्द वापसी करेंगे। हर एक फैन ये सोच रहा होगा कि जब वो वापसी करेंगे तो उनका मकसद सिर्फ फीन्ड से बदला लेना होगा।

अगर कंपनी कहानी में ट्विस्ट लाकर डीमन और फीन्ड को साथ ले आए तो क्या होगा? ना केवल उससे इनके किरदार को फायदा होगा, बल्कि एक नई दिशा की भी शुरुआत होगी। यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि डीमन का किरदार जल्द रिंग में नहीं आता है। क्या इसकी वजह से वो जल्द रिंग में दिखेगा या उससे किसी और दिशा में जाने का मौका मिलेगा ये देखना होगा?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 बैलर क्लब ऑरिजनल क्लब के साथ मिल जाता है

द ओन्ली क्लब देट मैटर्स

अगर देखा जाए तो इसके बारे में खुद एजे स्टाइल्स ने अपने एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी। व्रैप को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिन बैलर को क्लब का हिस्सा बनाना चाहेंगे तो एजे ने कहा,बिल्कुल। इसका सीधा अर्थ है कि ओसी को इससे कोई परेशानी नहीं है पर क्या फिन इसके लिए तैयार होंगे?

ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: तीन बड़े सुपरस्टार्स जो मैचों में दखल दे सकते हैं

क्या वो एक हील बनना चाहेंगे खासकर तब जबकि उनके बेबीफेस किरदार को इतना पसंद किया जाता है। क्या कंपनी इस कदम को लेना चाहेगी और क्या इसे फैंस पसंद करेंगे? ये एक बड़ा सवाल है लेकिन स्मैकडाउन में आ रहे बदलाव को देखते हुए इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

#1 डीमन अकेले ही वायट फैमिली पर वार करते हैं

डीमन-वायट फैमिली
डीमन-वायट फैमिली

डीमन का किरदार फैंस के बीच में लोकप्रिय है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि फीन्ड का किरदार भी बिल्कुल वैसा ही है। क्या हो अगर वापसी करने के बाद वो क्लब का साथ ना देकर और फीन्ड के साथ ना जाकर धीरे धीरे उनके साथ एक लड़ाई का हिस्सा बनें। ये एक अच्छा तरीका है क्योंकि ना केवल इस मैच में एक अच्छी लड़ाई का ऑप्शन है बल्कि ये लड़ाई सबके लिए फायदेमंद रहेगी।

ये भी पढ़ें: WWE में 3 कम उम्र और तीन बड़ी उम्र के चैंपियंस

अगर डीमन और फीन्ड एक दूसरे के साथ एक ही रिंग में लड़ेंगे तो उससे एक्शन काफी अच्छा होगा और ना सिर्फ वो इसकी वजह से वीकली रेटिंग्स में भी फायदा ही मिलेगा। आखिरकार रेटिंग्स ही तो बिजनेस को फायदा पहुंचाती हैं या फिर कोई नुकसान होता है।

Quick Links