3 धमाकेदार तरीके जिनसे WWE इस हफ्ते Raw के एपिसोड का अंत कर सकती है 

WWE Raw के मेन इवेंट में मचेगा धमाल (Photos: WWE.com)
WWE Raw के मेन इवेंट में मचेगा धमाल (Photos: WWE.com)

Ways WWE Raw can End: WWE रॉ (Raw) का आने वाला एपिसोड बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) से एक सप्ताह पहले वाला शो है। कंपनी ने शो के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इसके अलावा भी काफी कुछ हो सकता है जिससे अगले प्रीमियम लाइव इवेंट का भी रोमांच बढ़ सकता है।

Bash in Berlin को देखते हुए रेड ब्रांड का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम होने वाला है और फैंस की नज़र इसके ऊपर होने वाली है। कंपनी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है और इस कड़ी में उन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे Raw का अंत हो सकता है।

#3 WWE Raw में रैंडी ऑर्टन की हालत खराब करेंगे गुंथर?

रैंडी ऑर्टन और गुंथर पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में एक सैगमेंट का हिस्सा थे जहां पर द वाइपर ने किंग जनरल पर RKO हिट किया था। गुंथर चाहें तो इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन पर हमला करके उसका बदला ले सकते हैं।

अगर रैंडी ऑर्टन इस एपिसोड के मेन इवेंट का हिस्सा बनते हैं और उसी समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन आकर उनपर हमला कर देते तो उससे इस कहानी में फैंस की दिलचस्पी बढ़ जाएगी। वैसे भी पूर्व NXT UK चैंपियन को एक हील की तरह दिखाया जा रहा है तो ऐसे में जब वह आकर दिग्गज पर हमला करेंगे तो उससे उनके किरदार को फायदा होगा।

#2 सीएम पंक WWE Bash in Berlin 2024 के लिए ड्रू मैकइंटायर को एक मैच का चैलेंज दे सकते हैं

सीएम पंक पिछले हफ्ते Raw में उनके और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए धमाकेदार पल के बाद इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट सैगमेंट का हिस्सा हो सकते हैं। सेकेंड सिटी सेंट स्कॉटिश साइकोपैथ को Bash in Berlin 2024 में एक स्ट्रैप मैच के लिए चैलेंज दे सकते हैं।

ड्रू रैंप पर नजर आकर इसको स्वीकार कर सकते हैं। वह इसके बाद रिंग में आकर स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार की हालत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इनके बीच होने वाले घमासान को रोकने के लिए जनरल मैनेजर एडम पीयर्स और उनके साथी ऑफिशियल्स को काफी मुश्किल पेश आ सकती है। यह सैगमेंट शो को खत्म करने का बेस्ट तरीका हो सकता है।

#1 द न्यू डे WWE Raw के मेन इवेंट में टूट सकता है

Raw के मेन इवेंट में अगर द न्यू डे के मेंबर्स ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन तथा ओडिसे जोन्स का मुकाबला द फाइनल टेस्टामेंट से होगा तो यह एक अच्छा कदम होगा। वुड्स पिछले हफ्ते कोफी द्वारा इस मैच की घोषणा किए जाते समय थोड़े नाराज थे। वह इसका गुस्सा अपने इतने सालों के टैग टीम पार्टनर पर निकाल सकते हैं।

इसके चलते कैरियन क्रॉस का सपना पूरा होगा जबकि दशक से चली आ रही वुड्स और किंग्सटन की जोड़ी खत्म हो सकती है। इसके साथ ही न्यू डे खत्म हो सकता है। ऐसे कदम के बाद ज़ेवियर पर फैंस गुस्सा कर रहे होंगे। इससे आने वाले एपिसोड और Bash in Berlin 2024 को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now