डब्लू डब्लू ई (WWE) का साल 2020 का पहला पे-पर-व्यू यानी रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इसके बाद ही रेसलमेनिया 36 के लिए भी स्टोरीलाइंस तय होनी शुरू हो जाएंगी इसलिए फैंस रॉयल रंबल 2020 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
पिछले साल विमेंस रेवोल्यूशन को एक नई दिशा मिली और कई सुपरस्टार्स ने इतिहास भी रचा। पिछले साल की ही तरह WWE इस साल भी सफलता के मामले में नई ऊंचाइयों को छूना चाहेगी। पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच 2018 में हुआ था जिसे असुका ने अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: WWE के बड़े दुश्मन जो रॉयल रंबल में आमने-सामने आ सकते हैं
वहीँ 2019 में बैकी लिंच को जीत मिली और कुछ ही महीने बाद उन्हें रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने का गौरव भी प्राप्त हुआ। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें रॉयल रंबल जीतना चाहिए और 2 ऐसे जिन्हें नहीं जीतना चाहिए।
# साशा बैंक्स: जीतना चाहिए
साशा बैंक्स फिलहाल एक ऐसा नाम हैं जो रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने की हक़दार हैं और इसकी शुरुआत रॉयल रंबल मैच जीतने के साथ ही हो सकती है। पिछले साल साशा पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं लेकिन रेसलमेनिया 35 में उन्हें ये टाइटल गंवाना पड़ा था और उसके बाद उनके WWE में फ्यूचर पर सवाल खड़े होने लगे थे।
अब नए लुक और नए कैरेक्टर में वापसी के बाद उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है। अगर WWE उनके लिए रेसलमेनिया के लिए बड़े प्लान तैयार कर रही है तो बेली के साथ उनकी स्मैकडाउन चैंपियनशिप फ्यूड फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।
# शायना बैज़लर- नहीं जीतना चाहिए
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस साल शायना बैज़लर रॉयल रंबल मैच जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। रिया रिप्ली के हाथों NXT चैंपियनशिप गंवाने के बाद से वो NXT रिंग में नजर नहीं आ रही हैं।
संभव है कि शायना जल्द ही पूरी तरह मेन रोस्टर का हिस्सा बनने वाली हैं। लेकिन WWE को ये भी समझना होगा कि बैज़लर को मेन रोस्टर के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए थोड़ा समय दिया जाना चाहिए ना कि आते ही इतना बड़ा पुश देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकती हैं ये 3 बड़ी चीजें
# एलेक्सा ब्लिस- जीतना चाहिए
5 बार की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के लिए साल 2019 अच्छा नहीं गुजरा था लेकिन अब रॉयल रंबल 2020 जीतकर उनका करियर एक बार फिर पटरी पर लौट सकता है। वो फिलहाल निकी क्रॉस की पार्टनर हैं और बेबीफेस कैरेक्टर में ढली हुई हैं।
ब्लिस WWE में विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी अपने नाम कर चुकी हैं लेकिन अभी तक रॉयल रंबल मैच उन्होंने नहीं जीता है। रॉयल रंबल मैच से उनके ब्रेक लगे हुए करियर को एक नई रफ़्तार मिल सकती है।
# शार्लेट: नहीं जीतना चाहिए
शार्लेट इस साल रॉयल रंबल मैच में नंबर-1 पर एंट्री लेने वाली हैं और उन्हें जीत की प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। वो 10 बार विमेंस चैंपियन रही हैं और पिछले साल 3 बार स्मैकडाउन विमेंस टाइटल उन्होंने अपने नाम किया था।
शार्लेट ऐसी सुपरस्टार हैं जो बिना रॉयल रंबल मैच जीते भी टाइटल शॉट हासिल कर सकती हैं। अगर ऐसा होता भी है टो वो संभव ही बैकी लिंच को चैलेंज करेंगी और ये एक ऐसी दुश्मनी है जिसे फैंस पिछले कई सालों से देखते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE रॉयल रंबल से जुड़े 17 दिलचस्प फैक्ट्स
# कार्मेला: जीतना चाहिए
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कार्मेला को पिछले साल कोई बड़ा पुश नहीं मिल सका था लेकिन नए साल की शुरुआत उनके लिए धमाकेदार अंदाज में हो सकती है।
वो मनी इन द बैंक, स्मैकडाउन विमेंस टाइटल और 24/7 टाइटल भी जीत चुकी हैं लेकिन रॉ में आने के बाद से उनका करियर ढलान का रुख कर चूका है। कार्मेला को एक नई शुरुआत की जरूरत है और रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर वो ऐसा करने में सफल हो सकती हैं।