डब्लू डब्लू ई (WWE) का साल 2020 का पहला पे-पर-व्यू यानी रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इसके बाद ही रेसलमेनिया 36 के लिए भी स्टोरीलाइंस तय होनी शुरू हो जाएंगी इसलिए फैंस रॉयल रंबल 2020 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
पिछले साल विमेंस रेवोल्यूशन को एक नई दिशा मिली और कई सुपरस्टार्स ने इतिहास भी रचा। पिछले साल की ही तरह WWE इस साल भी सफलता के मामले में नई ऊंचाइयों को छूना चाहेगी। पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच 2018 में हुआ था जिसे असुका ने अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: WWE के बड़े दुश्मन जो रॉयल रंबल में आमने-सामने आ सकते हैं
वहीँ 2019 में बैकी लिंच को जीत मिली और कुछ ही महीने बाद उन्हें रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने का गौरव भी प्राप्त हुआ। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें रॉयल रंबल जीतना चाहिए और 2 ऐसे जिन्हें नहीं जीतना चाहिए।
# साशा बैंक्स: जीतना चाहिए
साशा बैंक्स फिलहाल एक ऐसा नाम हैं जो रेसलमेनिया को मेन इवेंट करने की हक़दार हैं और इसकी शुरुआत रॉयल रंबल मैच जीतने के साथ ही हो सकती है। पिछले साल साशा पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं लेकिन रेसलमेनिया 35 में उन्हें ये टाइटल गंवाना पड़ा था और उसके बाद उनके WWE में फ्यूचर पर सवाल खड़े होने लगे थे।
अब नए लुक और नए कैरेक्टर में वापसी के बाद उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है। अगर WWE उनके लिए रेसलमेनिया के लिए बड़े प्लान तैयार कर रही है तो बेली के साथ उनकी स्मैकडाउन चैंपियनशिप फ्यूड फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।