3 सबसे बेकार और 2 जबरदस्त मैच जो द अंडरटेकर ने WWE में पिछले 5 साल में लड़े हैं

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द अंडरटेकर (The Undertaker) का नाम प्रो रेसलिंग और WWE के इतिहास में सदा के लिए अमर रहेगा। उनका रुतबा, उनके कीर्तिमान, ऐतिहासिक लम्हे और उन्होंने 3 दशक लंबे चले अपने WWE करियर में ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं। ये जीवन की कड़वी सच्चाई है कि बढ़ती उम्र के साथ किसी व्यक्ति का फिटनेस लेवल भी गिरता चला जाता है।

अंडरटेकर की उम्र अब 56 को पार कर चुकी है और पिछले 5 सालों से वो एक 50 वर्षीय रेसलर के तौर पर परफॉर्म करते दिखाई दिए। इस बीच उनके कुछ मैच अच्छे रहे तो कुछ बेकार भी साबित हुए। पिछले 5 साल में द डेड मैन का सामना गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स से भी हो चुका है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

साल 2020 में अंडरटेकर हमेशा के लिए अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उनके ऐतिहासिक करियर पर नजर डालकर पिछले 5 साल के उनके 3 सबसे खराब और 2 सबसे अच्छे मुकाबलों के बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

बुरा - WWE Crown Jewel 2018

WWE Crown Jewel 2018
WWE Crown Jewel 2018

WWE Super Showdown 2018 पीपीवी में अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच सिंगल्स मैच लड़ा गया। फाइट ठीकठाक रही जिसमें ट्रिपल एच को द डेड मैन पर जीत मिली थी। उसके बाद केन की भी वापसी हुई, इससे एक तरफ डी-जेनरेशन एक्स के मेंबर्स तो दूसरी ओर द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन की टीम।

दोनों के बीच चली छोटी सी स्टोरीलाइन को WWE Crown Jewel 2018 में टैग टीम मैच का रूप दिया गया। मैच में चारों सुपरस्टार्स की उम्र या तो 50 को पार कर चुकी थी या 50 को पार करने वाली थी। रेसलर्स फिटनेस लेवल कम होने के कारण मैच में कई गलतियां भी देखी गईं, यहां तक कि बाद में माइकल्स ने उसके बाद कभी रिंग में ना उतरने की बात भी कही थी।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ असल जिंदगी में अंडरटेकर के संबंध अच्छे नहीं रहे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

अच्छा - WWE WrestleMania 32

youtube-cover

साल 2016 में शेन मैकमैहन ने WWE में वापसी कर विंस मैकमैहन से पुरानी शर्त का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें Raw का कंट्रोल अपने हाथों में चाहिए। इसलिए विंस ने उन्हें WrestleMania 32 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच दिया, जिसमें शर्त रखी गई कि जीत के बाद शेन को Raw का कंट्रोल मिल जाएगा।

करीब आधे घंटे तक चले इस Hell in a Cell मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखा गया। वहीं मैच का सबसे यादगार लम्हा तब आया जब शेन ने सैल के ऊपर चढ़कर कई फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। इस तगड़े एक्शन से भरपूर मुकाबले में अंडरटेकर विजयी रहे।

बुरा - WWE WrestleMania 34

जॉन सीना vs अंडरटेकर
जॉन सीना vs अंडरटेकर

WWE WrestleMania 33 की हार के बाद अंडरटेकर जनवरी 2018 में Raw के 25 साल पूरे होने के स्पेशल एपिसोड में WWE टीवी पर पहली बार नजर आए। वहीं WrestleMania 34 से पूर्व जॉन सीना ने द डेड मैन के सामने WrestleMania मैच की चुनौती रखी थी।

शो तक सीना को अंडरटेकर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन इवेंट के दौरान ही द डेड मैन की धमाकेदार अंदाज में वापसी हुई थी। चूंकि सीना और अंडरटेकर WrestleMania में पहली बार आमने-सामने आ रहे थे, उस दृष्टि से इस मुकाबले को ऐतिहासिक मैचों की लिस्ट में शामिल होना चाहिए था, लेकिन मैच 3 मिनट से भी कम समय में समाप्त हो चला, जिसमें कुछ खास एक्शन भी देखने को नहीं मिला।

अच्छा - WWE WrestleMania 36

WWE WrestleMania 36
WWE WrestleMania 36

अंडरटेकर बढ़ती उम्र के कारण रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे थे। साल 2020 में ही COVID-19 महामारी फैलनी शुरू हुई, जिसके कारण पहली बार WrestleMania का आयोजन बिना लाइव क्राउड के भी करवाना पड़ा। WrestleMania 36 में अंडरटेकर का सामना बोनयार्ड मैच में मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक एजे स्टाइल्स से हुआ।

चाहे एरीना में लाइव क्राउड मौजूद नहीं था, लेकिन इससे अंडरटेकर को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा। दोनों के बीच सिनेमैटिक मैच हुआ, एडिटिंग इतनी जबरदस्त थी, जिसे देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि अंडरटेकर 55 साल की उम्र में मैच लड़ रहे हैं। स्टाइल्स के लिए भी ये सम्मान की बात होगी कि वो WWE में अंडरटेकर के आखिरी प्रतिद्वंदी रहे।

बुरा - WWE Super Showdown 2019

youtube-cover

गोल्डबर्ग और अंडरटेकर, दोनों की गिनती ही WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में की जाती है। दोनों पहली बार WWE में किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आ रहे हों, तो मौका और भी खास बन जाता है।

प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को उम्मीद थी कि ये भिड़ंत प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक मुकाबलों में से एक रहेगी। दुर्भाग्यवश दोनों सुपरस्टार्स तब तक 50 की उम्र को पार कर चुके थे और मैच में कई गलतियों का ही नतीजा था कि गोल्डबर्ग के सिर से खून भी बहने लगा था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications