WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में अंडरटेकर ने अपने इन रिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। पिछले 30 साल के ऐतिहासिक करियर में द डेड मैन ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा की है और शायद ही कभी कोई उनके रिकॉर्ड्स की बरबरी कर पाएगा।
अंडरटेकर आज भी WWE के सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन इस 30 साल के सफर में उनके कई अच्छे दोस्त बने तो कुछ के साथ उनके संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। कई मौकों पर अंडरटेकर विवादों में घिरे नजर आए हैं।
प्रो रेसलिंग में बैकस्टेज सुपरस्टार्स के बीच बहस होना कोई नई बात नहीं है, अंडरटेकर ने चाहे अपने करियर में कितनी ही उपलब्धियां प्राप्त क्यों ना की हों लेकिन वो भी एक इंसान ही हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिनके साथ असल जिंदगी में अंडरटेकर के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना के करियर के 5 सबसे यादगार मुकाबले
शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के संबंध अच्छे नहीं थे
फिलहाल अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के संबंध काफी हद तक सुधर चुके हैं लेकिन 1990 के दशक में स्थिति पूरी तरह उलट हुआ करती थी। माइकल्स का स्वभाव उस समय बहुत अहंकार से भरा हुआ होता और अन्य रेसलर्स को परेशान किया करते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अन्य रेसलर्स पर असुरक्षित रहने का आरोप लगा चुके हैं
द डेड मैन खुद एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार करते हुए कह चुके हैं कि, "आज के मुकाबले कुछ समय पहले हमारे संबंध अच्छे नहीं हुआ करते थे। उस समय माइकल्स अपने करियर के चरम पर थे, इसलिए मैं भी उनसे कुछ नहीं बोल सकता था।"
सौभाग्य से साल 2002 के बाद WWE के सफर के बाद माइकल्स के स्वभाव में काफी सुधार आया और उसके बाद से दोनों रेसलर्स असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स से अजीब चीजें करने के लिए कहा