WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में अंडरटेकर ने अपने इन रिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। पिछले 30 साल के ऐतिहासिक करियर में द डेड मैन ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा की है और शायद ही कभी कोई उनके रिकॉर्ड्स की बरबरी कर पाएगा।अंडरटेकर आज भी WWE के सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन इस 30 साल के सफर में उनके कई अच्छे दोस्त बने तो कुछ के साथ उनके संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। कई मौकों पर अंडरटेकर विवादों में घिरे नजर आए हैं।This picture will go down in the history books. This is a legacy. This is respect. This is honor. This is loyalty. This is love. This is passion. This is the Phenom. This is the Deadman. This is The Undertaker. #ThankYouTaker #Undertaker30 #SurvivorSeries pic.twitter.com/jDzJ5XN7t1— Shivam Jain (@Shivamjain013) November 23, 2020प्रो रेसलिंग में बैकस्टेज सुपरस्टार्स के बीच बहस होना कोई नई बात नहीं है, अंडरटेकर ने चाहे अपने करियर में कितनी ही उपलब्धियां प्राप्त क्यों ना की हों लेकिन वो भी एक इंसान ही हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिनके साथ असल जिंदगी में अंडरटेकर के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।ये भी पढ़ें: जॉन सीना के करियर के 5 सबसे यादगार मुकाबलेशॉन माइकल्स और अंडरटेकर के संबंध अच्छे नहीं थेDrop your favorite @undertaker moment. ⤵️#ThankYouTaker— WWE (@WWE) November 23, 2020फिलहाल अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के संबंध काफी हद तक सुधर चुके हैं लेकिन 1990 के दशक में स्थिति पूरी तरह उलट हुआ करती थी। माइकल्स का स्वभाव उस समय बहुत अहंकार से भरा हुआ होता और अन्य रेसलर्स को परेशान किया करते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अन्य रेसलर्स पर असुरक्षित रहने का आरोप लगा चुके हैंद डेड मैन खुद एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार करते हुए कह चुके हैं कि, "आज के मुकाबले कुछ समय पहले हमारे संबंध अच्छे नहीं हुआ करते थे। उस समय माइकल्स अपने करियर के चरम पर थे, इसलिए मैं भी उनसे कुछ नहीं बोल सकता था।"सौभाग्य से साल 2002 के बाद WWE के सफर के बाद माइकल्स के स्वभाव में काफी सुधार आया और उसके बाद से दोनों रेसलर्स असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।ये भी पढ़ें: 6 मौके जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स से अजीब चीजें करने के लिए कहा