ये बात जगजाहिर है कि प्रो रेसलिंग में सभी चीजें स्क्रिप्ट के अनुसार आगे चलती हैं और स्टोरीलाइंस को भी कभी ना कभी समाप्त होना ही होता है। WWE सुपरस्टार्स अपने मैचों को पहले से प्लान करके रखते हैं, जिससे उन्हें फैंस के लिए दिलचस्प बनाया जा सके और कोई गलती ना हो।
करोड़ों लोग घर पर बैठकर लाइव शोज़ को देख रहे होते हैं। रेसलर्स चाहे मैच के होने से पहले कितनी ही तैयारी क्यों ना करते हों लेकिन कई मौकों पर गलती हो ही जाती है, गलत तरीके से मूव्स के इस्तेमाल से कभी-कभार चोट भी आ जाती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना कैरेक्टर बदलने की सख्त जरूरत है
ऐसे भी कई मौके आए हैं जब इन्हीं गलतियों के कारण सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर रिंग में असुरक्षित होने का आरोप लगाया था। तो आइए जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने एक-दूसरे पर असुरक्षित होने के आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स द्वारा मैकमैहन फैमिली की बुरी तरह पिटाई की गई
ब्रॉक लैसनर पर WWE हॉल ऑफ फेमर ने लगाया आरोप
ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और कई बड़े-बड़े टाइटल्स अपने नाम किए हैं। लैसनर कई स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं जिनमें MMA भी आता है और UFC हैवीवेट चैंपियन भी रहे हैं। अक्सर लैसनर के बारे में रिंग में असुरक्षित रहने की बातें कम ही सुनी जाती हैं।
लेकिन WWE हॉल ऑफ फेमर जिम डुग्गन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में उतरकर डर का अनुभव होता है, क्योंकि वो अपने सामने वाले रेसलर की कोई चिंता नहीं करते। सभी सुपरस्टार्स को अपने प्रतिद्वंदी के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन लैसनर केवल उन्हें उठाकर पटकना जानते हैं।"
समरस्लैम 2016 में द बीस्ट ने रैंडी ऑर्टन को चोटिल कर दिया था, जिसके कारण उनकी क्रिस जैरिको के साथ बहस भी हुई। वहीं वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को जानबूझकर खतरनाक पंच लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 4 चोटिल WWE सुपरस्टार्स और उन्हें वापसी के बाद क्या करना चाहिए