दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड का चेयरमैन होना आसान नहीं है और WWE के चेयरमैन हमेशा ये साबित करते आए हैं कि कोई व्यक्ति किस तरह एक कंपनी को सही दिशा में आगे ले जा सकता है। समय बदलने के साथ उन्होंने WWE के प्रोडक्ट में भी निरंतर बदलाव किए हैं।विंस मैकमैहन स्टोरीलाइंस के दौरान सुपरस्टार्स से कई अजीब चीजों को करने की मांग करते आए हैं। जिनमें अपने इन रिंग कॉस्ट्यूम को बदलने से लेकर, कैरेक्टर में बदलाव, मूव्स बदलने और यहां तक कि बात करने के तरीके को बदलने की भी मांग कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन को गलत साबित कियाउनकी कई मांग तो उम्मीद से ज्यादा अजीब रही हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 मौकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स के सामने बहुत अजीब तरह की मांग रखी थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी प्राइवेट चैट को सोशल मीडिया पर शेयर कियाEC3 से WWE में बोलने के तरीके को बदलने के लिए कहाYou could spend your whole life letting the world tell you what to do...#ControlYourNarrative#FreeEC3 pic.twitter.com/bjiOcTcmXn— I|I essential character I|I (@therealec3) July 2, 2020WWE में द रॉक, क्रिस जैरिको से लेकर केविन ओवेंस और द मिज़ जैसे अच्छी माइक स्किल्स वाले सुपरस्टार मौजूद रहे हैं। लेकिन हर किसी के लिए अच्छे प्रोमो देना आसान नहीं होता। विंस मैकमैहन EC3 के बोलने के तरीके के ज्यादा बड़े फैन नहीं रहे हैं।क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट 'Talk is Jericho' पर EC3 ने एक ऐसी ही घटना के बारे में बताया जब विंस मैकमैहन ने उनके सामने एक बहुत अजीब तरीके की मांग रखी थी।ec3 character synopsis⁣⁣⁣⁣Created by a perfect storm of frustration, angst, restraint, solitude and the sense of losing everything, the character of ec3 forced himself to consider the inconceivable.⁣⁣⁣⁣That he was defeated.⁣⁣ pic.twitter.com/63vA5avDgg— I|I essential character I|I (@therealec3) April 15, 2020उन्होंने कहा, "मेरी विंस मैकमैहन से कई बार बात हुई। एक बार उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम अच्छे रेसलर हो, मैं जानता हूं कि तुम अच्छे प्रोमो भी दे सकते हो और तुम्हारा कैरेक्टर भी अच्छा है। क्यों ना तुम एक वेदरमैन की तरह बोलने का प्रयास करो, सब बातें एक ही लय में और उसी लय में लोगों को कई चीजें समझाने की कोशिश करो।'"ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए