WWE में किसी सुपरस्टार को सफलता प्राप्त करने के लिए अपने प्रतिद्वंदी से 2 कदम आगे के बारे में सोचकर चलना होता है। द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन जैसे सुपरस्टार्स भी रहे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही कंपनी के अधिकारियों को प्रभावित किया था, लेकिन हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती।
ऐसे भी कई मौके रहे हैं जब विंस मैकमैहन द्वारा किसी सुपरस्टार को पुश देने का फैसला गलत साबित हुआ हो। वहीं कुछ को पुश ना देना विंस को भारी भी पड़ा है। यानी काफी संख्या में रेसलर्स अपने बॉस को गलत साबित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए
WWE के चेयरमैन ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को खुद को फैंस के सामने साबित करने के अवसर देते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने विंस मैकमैहन को गलत साबित कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिनकी अंडरटेकर ने असल जिंदगी में तारीफ की
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
साल 2013 के समय में डेनियल ब्रायन को एक औसत रेसलर का दर्जा दिया जाता था, कुछ लोग ये भी मानते हैं कि वो सब एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन, डेनियल को एक ऐसा सुपरस्टार मानते थे जो कभी मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं बन पाएगा।
PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रिपल एच ने ब्रायन को एक औसत रेसलर इसलिए कहा था क्योंकि विंस मैकमैहन को उनमें कुछ खास टैलेंट नजर नहीं आया था।
आगे चलकर ब्रायन ने ना केवल उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया बल्कि ये भी साबित किया कि वो टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने के पूरे हकदार हैं। आज उनकी WWE में क्या अहमियत है हम सभी जानते हैं और शायद विंस भी इस बात से खुश होंगे कि ब्रायन ने उन्हें गलत साबित करते हुए इतनी सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में 15 साल पहले होती थी लेकिन अब बैन हो चुकी हैं