सीएम पंक ने अपने करियर में काफी सफलता प्राप्त की और उनका कैरेक्टर इतना दिलचस्प रहा कि आज भी वो फैंस के सबसे चहेते पूर्व WWE सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। बेबाकी से अपनी बात सामने रखने के कारण ही फैंस से उन्हें इतना प्यार मिलता आया है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैंअपने करीब डेढ़ दशक तक चले इन रिंग करियर में उन्होंने कई प्रो रेसलिंग कंपनियों में काम किया और ढेरों टाइटल्स भी जीते। WWE के मॉडर्न एरा में वो कई साल तक सबसे लंबे समय(434 दिन) तक चैंपियन बने रहे लेकिन 2017-2018 के समय में ब्रॉक लैसनर ने 504 दिनों तक चैंपियन बने रहकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।पंक की स्किल्स पर संदेह करना व्यर्थ है और वो सफलता प्राप्त करने के हकदार भी रहे। लेकिन आज भी कुछ ऐसी चीज हैं जो सीएम पंक अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए।ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और उनके ना होने की वजहसीएम पंक कभी WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बनेFormer @WWE Champion @CMPunk has joined #WWEBackstage.Follow @WWEonFOX for more. pic.twitter.com/w3JZ4iU8WM— FOX Sports (@FOXSports) November 13, 2019मौजूदा समय में किसी मेंस सुपरस्टार को WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए वर्ल्ड और यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से कोई एक, कोई भी टैग टीम टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का जीतना अनिवार्य है।पंक अपने करियर में WWE चैंपियन, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बन चुके हैं, लेकिन कभी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम नहीं कर पाए।My favorite Undertaker memory is undoubtedly watching him vs @CMPunk at WrestleMania 29 LIVE with my big bro - simply incredible environment for that one.Have almost never seen a crowd so into a match personally, and that was my first Mania in-person. Super special to me. pic.twitter.com/eJLx1xtmip— Robbie Fox (@RobbieBarstool) November 23, 2020एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनना उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियंस की लिस्ट में शामिल करवा सकता था। दुर्भाग्यवश साल 2014 में पंक WWE छोड़ चुके हैं और उनका ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।अगर भविष्य में कभी उनकी वापसी हुई तो जरूर उन्हें ये उपलब्धि प्राप्त हो सकती है लेकिन ऐसा होने की संभावनाएं ना के बराबर हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पिता से कई गुना ज्यादा सफलता प्राप्त की है