अंडरटेकर की WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में गिनती की जाती है। उनका नाम सबसे लंबे समय तक प्रो रेसलिंग से जुड़े रहने वाले सुपरस्टार्स में भी शामिल है। उनके WWE के सफर की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज 1990 से हुई और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में वो अपने फाइनल फेयरवेल के लिए वापस आ रहे हैं। जहां से 30 साल पहले उनके करियर की शुरुआत हुई, उसी इवेंट में उनका करियर अंतिम रूप लेने वाला है। लेकिन अभी भी काफी फैंस का मानना है कि अंडरटेकर रिटायरमेंट नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 दिलचस्प बातें जो अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन के बारे में बताई
इस लंबे सफर में उनके कई दोस्त बने जो अक्सर उनकी तारीफ करते आए हैं। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में द डेड मैन लगातार इंटरव्यूज देते आ रहे हैं, जहां उन्होंने कई मौजूदा सुपरस्टार्स की तारीफ की थी। आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी अंडरटेकर ने असल जिंदगी में तारीफ की है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए
6)ब्रे वायट की अंडरटेकर ने तारीफ की
अंडरटेकर vs द फीन्ड आज भी फैंस के लिए एक ड्रीम मैच बना हुआ है। किसी अन्य सुपरस्टार की तुलना में लोग फीन्ड के खिलाफ अंडरटेकर को रिंग में उतरते देखना चाहते हैं। हालांकि ब्रे वायट से उनका सामना पहले भी हो चुका है जिसमें द डेड मैन विजयी साबित हुए थे।
वहीं फीन्ड का कैरेक्टर उन्हीं सुपरस्टार्स से बदला ले रहा है, जो वायट के दुश्मन रह चुके हैं। The New York Post को दिए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने द फीन्ड के किरदार को WWE के सबसे दिलचस्प कैरेक्टर्स में से एक बताया था।
अंडरटेकर ने ब्रे वायट की तारीफ में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वो इस कैरेक्टर में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्हें वही सब चीजें करनी चाहिए जो इस कैरेक्टर को और भी दिलचस्प बना सके क्योंकि मौजूदा समय में फीन्ड के कैरेक्टर की बराबरी कोई नहीं कर सकता।"
ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी
5)एजे स्टाइल्स
WWE रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर का सामना बोनयार्ड मैच में एजे स्टाइल्स से हुआ, जिसे फैंस द्वारा बहुत सराहा भी गया। 'Undertaker: The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री में द डेड मैन को स्पष्ट रूप से स्टाइल्स की तारीफ करते देखा जा सकता था।
उन्होंने कहा, "एजे स्टाइल्स इतने प्रतिभा के धनी हैं कि वो किसी भी परिस्थिति में एक टॉप लेवल का मैच फैंस के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं।"
4)रोमन रेंस
समरस्लैम 2020 में विलन किरदार में वापसी करने के बाद से ही रोमन रेंस जबरदस्त लय में दिखाई दिए हैं। WWE रेसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को हराने के बाद उन्हें फैंस की आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा था।
SPORF को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में अगर मैंने कोई सबसे अच्छी चीज देखी है तो वो रोमन और जे उसो की फ्यूड है। इसकी स्टोरीटेलिंग बहुत शानदार रही है।"
3)रैंडी ऑर्टन और 2)ऐज
इस साल वापसी के बाद ऐज और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन शुरू हुई, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था। ऐज बैकलैश पीपीवी में ऑर्टन के खिलाफ मैच के बाद से ही रिंग में नजर नहीं आए हैं।
WWE After The Bell पॉडकास्ट में अंडरटेकर ने कहा कि, "बैकलैश के ऐज vs रैंडी ऑर्टन मैच को देख मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। ऐसा मैच मैंने पिछले काफी समय से नहीं देखा है। उनकी स्टोरीलाइन भी शानदार रही।"
1)ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। रॉयल रंबल विजेता बने, रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बने और हाल ही में अपने करियर में दूसरी बार चैंपियन बने हैं।
TVInsider को दिए इंटरव्यू में मैकइंटायर की तारीफ करते हुए अंडरटेकर ने कहा, "मुझे उनपर गर्व है, उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई, वो हमेशा मुझसे सलाह लेते आए हैं। कभी-कभी सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य रखने की जरूरत होती है और मैकइंटायर ने ठीक वैसा ही किया है, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।"