5 दिलचस्प बातें जो अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन के बारे में बताई

विंस मैकमैहन और अंडरटेकर
विंस मैकमैहन और अंडरटेकर

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि अंडरटेकर और विंस मैकमैहन असल जिंदगी में एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। दोनों पिछले 30 सालों से एकसाथ काम करते आ रहे हैं। इतने सालों तक एकसाथ काम करने का मतलब साफ है कि इनकी दोस्ती बहुत गहरी रही है।

WCW को छोड़ सर्वाइवर सीरीज 1990 में अपना WWE डेब्यू करने के बाद अंडरटेकर के करियर ने नया मोड़ लिया। WWE टीवी पर भी विंस और अंडरटेकर साथियों के रूप में नजर आते रहे हैं और कई मौकों पर दुश्मन भी बने। यहां तक कि विंस को अंडरटेकर के खिलाफ जीत भी मिल चुकी है, जो उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 2003 में प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए

इस आर्टिकल में हम अंडरटेकर के कुछ हालिया इंटरव्यूज को ध्यान में रखते हुए उन 5 बातों के बारे में बताने वाले हैं जो द डेड मैन ने विंस मैकमैहन के बारे में कही हैं

विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर की डॉक्यूमेंट्री 'The Last Ride' के आखिरी 15 मिनट में बदलाव किया

अंडरटेकर लास्ट राइड
अंडरटेकर लास्ट राइड

अंडरटेकर की "Undertaker: The Last Ride" डॉक्यूमेंट्री सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें द डेड मैन ने रेसलिंग छोड़ने के बाद अपने भविष्य के बारे में भी बात की। इसी बीच उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि विंस मैकमैहन ने इस सीरीज के आखिरी 15 मिनट को बदल दिया था।

उन्होंने कहा, "जैसे ही डॉक्यूमेंट्री की रिकॉर्डिंग शुरू हुई, सबकुछ मेरे दिमाग में पहले से ही था। लेकिन इसके आखिरी 15 मिनट की स्क्रिप्ट मुझे विंस मैकमैहन को भेजनी पड़ी, जो WWE के चेयरमैन को बिल्कुल पसंद नहीं आई, इसलिए हमने अंत में 'Never Say Never' की काहवत को जोड़ा था।"

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को चौंकाया

अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा। लेकिन फैंस को अभी भी उम्मीद है कि द डेड मैन अभी भी रिटायर नहीं हुए हैं, क्योंकि विंस बार-बार उन्हें वापसी के लिए मनाते आए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी ब्रॉक लैसनर ने असल जिंदगी में तारीफ की

विंस मैकमैहन ऐसे व्यक्ति नहीं नहीं जैसा लोग उन्हें समझते हैं

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

अंडरटेकर ने हाल ही में The New York Post को दिए इंटरव्यू में इस बात पर चुप्पी तोड़ी कि क्या विंस मैकमैहन वाकई में उन्हें रेसलिंग से जुड़े रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे बीच सहमति के बाद ही मुझे रोस्टर से जोड़ा जाता है। तभी इंटरनेट पर लोग अलग-अलग तरह की बातें बनाने लगते हैं कि अंडरटेकर को रिटायर ना होने के लिए मजबूर ना किया जाए। मुझे भी इन बातों का ज्ञान है कि मुझे कब रिटायर होना है और कब नहीं, विंस उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं जैसा लोग उन्हें समझते हैं।"

विंस मैकमैहन ने निजी समस्याओं से निजात पाने में मदद की

अंडरटेकर और मिशेल मैककूल
अंडरटेकर और मिशेल मैककूल

कुछ समय पहले अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की थी। एक समय पर अंडरटेकर को असल जिंदगी में काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था और विंस भी इस बात से वाकिफ थे।

उन्होंने बताया, "विंस ने बिना कुछ कहे मुझे अपने ऑफिस में चलने को कहा। उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम्हें बुरा महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है, अब बाहर जाओ और अपना बेस्ट प्रदर्शन करो।' मैं जानता था कि विंस गलत नहीं कह रहे हैं।"

जब विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर के कैरेक्टर को पेश किया

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द अंडरटेकर के कैरेक्टर का जन्म WWE सर्वाइवर सीरीज 1990 में हुआ। उन्होंने उस समय के बारे में बताया जब विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर के कैरेक्टर को उनके सामने पेश किया था।

उन्होंने Sony Sports India को दिए इंटरव्यू में बताया, "जब विंस ने मुझे अंडरटेकर के कैरेक्टर में बताया तो मैं अंदर ही अंदर खुशी से फूला नहीं समा रहा था, उन्होंने मुझे असल में उस कैरेक्टर को मेरे सामने पेश किया था।"

AEW के बारे में अंडरटेकर और विंस मैकमैहन की बात हुई

AEW
AEW

पिछले साल अंडरटेकर Starrcast II में नजर आने वाले थे लेकिन शो में ऐसा कुछ नहीं देखा गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विंस का मानना था कि अंडरटेकर का इवेंट में नजर आना फैंस को उनके AEW में जाने की बात को दर्शाएगा।

इस बारे में उन्होंने बताया, "विंस ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम्हारे इवेंट में जाने से लोग सोचने लगेंगे कि तुम AEW में जा रहे हो। लेकिन मैं जानता था कि मैं किसी दूसरी कंपनी में नहीं जा रहा हूं। इसी बात पर हमारे बीच कुछ देर तक बहस भी चली।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications