ब्रॉक लैसनर का ना बिना कोई संदेह WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में लिया जाएगा। लैसनर ने 2002 में हुए रेसलमेनिया 18 से अगले रॉ एपिसोड में रॉ में अपना डेब्यू किया था और कुछ ही महीनों में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन बैठे।द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन प्रो रेसलिंग छोड़ने वाले थे और इसी बात का लैसनर को बहुत फायदा मिला। WWE ने इसी कारण ब्रॉक लैसनर बड़ा स्टार बनाने के प्लांस तैयार करने शुरू कर दिए थे और शायद ऐसी कोई चीज नहीं थी को उस समय द बीस्ट को बड़ा सुपरस्टार बनने से रोक सकती थी।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में 15 साल पहले होती थी, लेकिन अब बैन हो चुकी हैंलैसनर उन लोगों में से एक हैं जिन्हें अकेले रहना पसंद है यानी WWE में ऐसे कम ही रेसलर्स हैं जो उनके रियल लाइफ फ्रेंड हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनकी लैसनर ने असल जिंदगी में तारीफ की थी।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैंआर-ट्रुथ से प्रभावित हुए ब्रॉक लैसनरआर ट्रुथइसी साल रॉ के एक प्रोमो में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने कहा था कि लैसनर रॉयल रंबल मैच में एंट्री लेने वाले हैं। उससे अगले हफ्ते हेमन और लैसनर के सैगमेंट में आर-ट्रुथ ने दखल दिया था। ट्रुथ के कॉमेडी किरदार को देख लैसनर के चेहरे पर हंसी साफ देखी जा सकती थी।ब्रॉक लैसनर ने बैकस्टेज आर ट्रुथ की तारीफ की थी। आर-ट्रुथ ने लैसनर के साथ मुलाकात के बारे में कहा, "लैसनर हंस रहे थे और मुझसे कहा, 'हमें साथ में कुछ जरूर करना चाहिए, मैं नहीं जानता कि क्या करना चाहिए लेकिन हमें साथ में आना चाहिए।' लैसनर से इस तरह की बातें सुनना मेरे लिए सम्मान की बात रही।"ब्रॉक लैसनर आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में WWE रिंग में उतरे थे, जहां उन्हें ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। अगर नई डील साइन करने के बाद उनकी वापसी होती भी है तो लाइव क्राउड की वापसी से पहले ऐसा संभव नहीं है।ये भी पढ़ें: WWE के रियल लाइफ कपल जो टैग टीम मैचों में साथ काम कर चुके हैं