WWE में कई मौकों पर मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स को मिक्स्ड टैग टीम मैचों का हिस्सा बनकर परफ़ॉर्म करते देखा जा चुका है। इनमें से कुछ ऐसे भी रहे जो रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के पार्टनर हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जो रियल लाइफ कपल होकर WWE या किसी अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड में एक टैग टीम के रूप में परफ़ॉर्म कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE में भविष्य अभी संदेह में हैरिकोश और केसी कैटनजारो WWE में साथ परफ़ॉर्म कर चुके हैंरिकोशे और केसी कैटनज़ारोरिकोशे और केसी कैटनज़ारो में से मेल पार्टनर को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में ज्यादा पहचान मिली है। दोनों NXT में साथ काम कर चुके हैं NXT हाउस शोज में कई बार उन्हें टैग टीम के तौर पर काम करते हुए देखा गया था।The main event of the Venice show is Ricochet and Kacy Catanzaro vs. Velveteen Dream and Vanessa Borne. Goodness. pic.twitter.com/0Jkd2aOsyq— JJ Williams (@JJWilliamsWON) September 16, 20182018 में वेल्वेटीन ड्रीम और वैनेसा बॉर्न, कोना रीव्स और वैनेसा बॉर्न की टीमों का सामना किया। वहीं 2019 में वो शेन थॉर्न और रिया रिप्ली का भी सामना कर चुके हैं। उसके कुछ समय बाद ही रिकोशे WWE मेन रोस्टर से आ जुड़े।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन हैंकीथ ली और मिया यिमwhat if keith lee and mia yim was in the mix match challenge who would yall wanna see them face? pic.twitter.com/PNzULhQuJc— heather // wresting saved me (@ciampascole) November 6, 2020कीथ ली और मिया यिम WWE को जॉइन करने से पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2020 के मई और जून के महीनों में उनका सामना जॉनी गार्गानो और केंडिस ली रे की टीम से हुआ, जो साल 2016 से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं।उसके बाद ली और यिम को मेन रोस्टर में बुला लिया गया। ली एक सिंगल्स सुपरस्टार हैं और यिम, रेट्रीब्यूशन का हिस्सा हैं और अब उन्हें रेकनिंग के नाम से जाना जाता है।ये भी पढ़ें: 7 मौजूदा सुपरस्टार्स जिनका WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना लगभग तय है