WWE रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर में दुनिया के कई बेस्ट प्रो रेसलर्स शामिल हैं। अपने करियर में कई उपलब्धियां प्राप्त कर चुके होते हैं और रिटायरमेंट के समय अक्सर बड़े सुपरस्टार्स अपनी लीगेसी का भार दूसरे युवा स्टार्स के कंधों पर डाल देते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ट्रिपल एच के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे
रॉ और स्मैकडाउन के मौजूदा रोस्टर में भी कई सारे टॉप लेवल के प्रो रेसलर्स मौजूद हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो भविष्य में जरूर WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हो सकते हैं। हॉल ऑफ फेम में उन्हें ही जगह मिलती है जिन रेसलर्स ने अपने करियर में सफलता के साथ-साथ महानता भी प्राप्त की हो।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में 15 साल पहले होती थीं लेकिन अब बैन हो चुकी हैं
तो आइए उन 5 बड़े और महान सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिनका WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना लगभग तय है।
पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो
कुछ समय पहले सैथ रॉलिंस ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में WWE लैजेंड सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा,
"रे मिस्टीरियो अपने करियर में मुश्किल परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर आगे बढ़ते आए हैं। WWE में उनकी बराबरी कर पाना बहुत मुश्किल है और महान सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल होने के वो पूरी तरह से हकदार हैं। WWE में मेरे बॉडी साइज़ के कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने अपार सफलता प्राप्त की हो लेकिन रे मिस्टीरियो के साइज़ वाले किसी सुपरस्टार ने उनके जितनी सफलता प्राप्त नहीं की है।"
रे मिस्टीरियो 3 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं, यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और टैग टीम टाइटल भी जीत चुके हैं। इसके अलावा वो क्रूज़रवेट टाइटल के अलावा 2006 रॉयल रंबल मैच के विजेता भी रह चुके हैं। इतनी उपलब्धियां उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दिलाने के लिए काफी प्रतीत होती हैं, जिसके मिस्टीरियो पूरे हकदार हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैं
जैफ हार्डी
जैफ हार्डी इन दिनों इलायस के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं। हार्डी की उम्र 43 साल को पार कर चुकी है लेकिन आज भी वो इस तरह से परफ़ॉर्म करते हैं जैसे कोई 24-25 साल का रेसलर हो।
उनका नाम हमेशा सबसे महान हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल वाले रेसलर्स में गिना जाएगा। WWE में हार्डी कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके हैं और भविष्य में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह मिल सकती है।
रैंडी ऑर्टन
Sportskeeda को दिए एक इंटरव्यू में रैंडी ऑर्टन ने कहा था कि वो अभी कम से कम 10 साल और रेसलिंग करना चाहते हैं। खास बात ये है कि उनका प्रो रेसलिंग करियर करीब 2 दशकों से चला आ रहा है।
अभी भी ऑर्टन WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और चौदह बार के WWE चैंपियन बन चुके हैं। अगर 10 साल तक वो प्रो रेसलिंग से जुड़े रहते हैं तो जरूर कई अन्य बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर सकते हैं, जो उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दिलाने के लिए काफी होंगी।
शार्लेट
शार्लेट के पिता रिक फ्लेयर को 2 बार WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो चुका है। शार्लेट भी रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के मामले में अपने पिता से ज्यादा पीछे नहीं हैं।
ऐसे भी कयास लगाए जाते रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में सबसे ज्यादा चैंपियन बनने के मामले में शार्लेट अपने पिता के 16 टाइटल्स के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकती हैं। अभी के हिसाब से द क्वीन 12 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।
द न्यू डे के तीनों मेंबर्स
वैसे तो WWE ड्राफ्ट 2020 में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को रॉ में भेज दिया गया है, वहीं बिग ई को स्मैकडाउन ने रिटेन किया है। उम्मीद है कि बिग ई को बड़ा सिंगल्स पुश मिल रहा है और वो 2021 के सबसे उभरते हुए सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं।
एक टीम के रूप में कोफी, बिग ई और वुड्स के नाम सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है और 10 बार टैग टीम टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं।