प्रो रेसलिंग एक ऐसी जगह है जहां रेसलर्स को रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा अच्छे प्रोमो और फैंस के लिए अपने कैरेक्टर को दिलचस्प बनाए रखने के लिए लगातार बदलाव करते रहने पड़ते हैं। यही बात WWE के भी छोटे से छोटे और बड़े सुपरस्टार्स पर भी लागू होती है।मौजूदा समय में इसका सबसे बड़ा उदाहरण रोमन रेंस हैं। जो एक साल पहले तक WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बने हुए थे लेकिन अब सबसे बड़े विलन बन चुके हैं। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने अपनी फ़िजिक में सुधार के अलावा अपने कॉस्ट्यूम को भी बदला है।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थीइसके अलावा ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका गंजे होने के बाद पूरा लुक ही बदल गया था। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैं।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगेपूर्व WWE NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पाटॉमैसो सिएम्पा1 बार के NXT चैंपियन रहे टॉमैसो सिएम्पा आज WWE की तीसरी ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। 2015 में अपने WWE करियर के शुरुआती दिनों में सिएम्पा के सिर पर छोटे बाल हुआ करते थे और दाढ़ी भी छोटी हुआ करती थी।आपको याद दिला दें कि सिएम्पा साल 2005 में मुहम्मद हासन के लॉयर के रूप में WWE में पहली बार नजर आए थे और उस समय उनके सिर पर काफी बाल हुआ करते थे। लेकिन अब वो पूरी तरह गंजा लुक अपना चुके हैं और पहले से कहीं अधिक खतरनाक दिखते हैं।Blackheart 🖤#wwe #nxt #wwenxt #tommasociampa #art #artwork #ArtistOnTwitter #drawing #drawings #charcoal #artshare #fanart #wrestling #prowrestling #blackheart #yellow #black pic.twitter.com/fBhZQXGLRF— Steve (@calamityartwork) November 6, 2020साथ ही उनकी लंबी दाढ़ी और खतरनाक लुक्स उन्हें और भी खतरनाक सुपरस्टार साबित करते हैं। इस समय वो NXT के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं और इन दिनों कुशिडा और वेल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं