ट्रिपल एच पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE से जुड़े रहे हैं, अभी तक उन्होंने ऑफिशियल रूप से रिटायरमेंट नहीं ली है और एक पार्ट टाइम इन रिंग परफ़ॉर्मर के अलावा NXT का भार भी उन्हीं के कंधों पर है। द गेम की बॉडी शेप आज भी अच्छी स्थिति में है और जब चाहें तब वापसी कर सकते हैं।
14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और सबसे सम्मानित प्रो रेसलर्स में उनकी गिनती की जाती है। लेकिन ये दुनिया में मौजूद हर एक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सच्चाई है कि अगर दोस्त बनेंगे तो उसी बीच उन्हें नापसंद करने वाले लोग भी मौजूद होंगे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैं
ट्रिपल एच ने WWE के अपने लंबे करियर में कई अच्छे दोस्त बनाए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी रहे हैं जो पूर्व चैंपियन को ज्यादा पसंद नहीं करते। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके ट्रिपल एच के साथ संबंध कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिन्होंने उभरते हुए स्टार्स का करियर बर्बाद किया
WWE लैजेंड द रॉक और ट्रिपल एच कभी करीब नहीं रहे
एक ऐसा भी समय था जब ट्रिपल एच WWE के नए सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उस समय वो DX(शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच) का हिस्सा हुआ करते थे। ये बात जगजाहिर रही है कि माइकल्स और द रॉक के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं।
Confessions With The Hitman पॉडकास्ट में लैजेंड रेसलर ब्रेट हार्ट ने कहा था कि, "ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स 1990 के दशक के शुरुआती सालों में द रॉक को मिलकर बहुत ज्यादा परेशान किया करते थे। वो मेरी ही तरह रॉक के करियर को भी बुरे दौर में धकेलना चाहते थे। लेकिन मुझे खुशी है कि रॉक आगे चलकर दोनों शरारती तत्वों से छुटकारा पाने में सफल रहे।"
खैर पहले जो भी हुआ हो, लेकिन द रॉक और ट्रिपल एच के बीच संबंध अब पहले से काफी अच्छी स्थिति में पहुंच गए हैं। लेकिन माइकल्स और रॉक आज भी वैसे ही हैं जैसे पहले हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन रहे हैं