टेक्नोलॉजी के लगातार हो रहे विस्तार और सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रो रेसलिंग फैंस ही नहीं बल्कि रेसलर्स भी काफी एक्टिव रहते हैं और WWE सुपरस्टार्स भी इससे अलग नहीं हैं।
वैसे तो WWE सुपरस्टार्स रिंग में एक-दूसरे की इस तरह पिटाई करते नजर आते हैं जैसे सबसे बड़े दुश्मन हों। लेकिन असल जिंदगी में वो ही सुपरस्टार्स सबसे अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं। WWE के ये रेसलर्स टेक्ट मैसेज या किसी अन्य तरीके से एक-दूसरे के साथ संपर्क में बने रहते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए
ऐसे भी बहुत मौके आए हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दोस्तों के साथ पर्सनल चैट को सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों लोगों के सामने शेयर कर दिया था।
केविन ओवेंस ने WWE ड्राफ्ट 2020 के दौरान सैमी जेन के साथ चैट को शेयर किया
केविन ओवेंस और सैमी जेन असल जिंदगी में भी कई सालों से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं, टीम के रूप में परफ़ॉर्म कर चुके हैं और NXT इतिहास की एक सबसे बेहतरीन फ्यूड का भी हिस्सा रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में 15 साल पहले होती थीं लेकिन अब बैन हो चुकी हैं
कुछ समय पहले ओवेंस को स्मैकडाउन में भेजा गया था और सैमी को ब्लू ब्रांड ने रिटेन करने का फैसला लिया था। उसके कुछ समय बाद ही ओवेंस ने ट्विटर पर एक सैमी के साथ की गई एक चैट को शेयर किया जिसमें वो अपने दोस्त से ट्वीट को लाइक करने के लिए कह रहे थे।
दोनों WWE में काफी सफलता प्राप्त कर चुके हैं, एक तरफ सैमी मौजूदा इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं और केविन ओवेंस के पास फिलहाल कोई अच्छी स्टोरीलाइन मौजूद नहीं है। सर्वाइवर सीरीज में ओवेंस टीम स्मैकडाउन टीम का हिस्सा रहे और जेन का मैच बॉबी लैश्ले के साथ हुआ। दोनों को ही अपने-अपने मैचों में हार मिली थी।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैं
JTG
मई में पूर्व WWE सुपरस्टार शैड गैस्पर्ड वेनिस बीच पर अपने बेटे के साथ स्विमिंग कर रहे थे और उसके कुछ समय बाद उनके लापता होने की खबर से पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड चौंक उठा।
गैस्पर्ड के पूर्व टैग टीम पार्टनर JTG ने जनवरी की एक चैट शेयर की जिसमें गैस्पर्ड अपने साथी से कह रहे थे कि, "अगर मैं मर भी गया तो उससे पहले तुमसे एक बात कहना चाहता हूं कि मैं तुम्हें सगे भाई से भी ज्यादा प्यार करता हूं।"
सैथ रॉलिंस
जॉन मोक्सली/डीन एम्ब्रोज़ ने पिछले साल रेसलमेनिया 35 के बाद WWE छोड़ने का फैसला लिया और AEW को जॉइन किया। दिसंबर में Gorilla Position Podcast पर एक फैन ने रॉलिंस से मोक्सली के साथ संबंधों के बारे में सवाल पूछा।
इसका जवाब देते हुए रॉलिंस ने कहा, "मैंने उनके जन्मदिन पर उन्हें मैसेज किया और बधाई दी। NJPW और AEW में वो अच्छा काम कर रहे हैं और मैं उनके परिवार की खुशहाली की कामना भी करता हूं।"
चेल्सी ग्रीन
पूर्व WWE सुपरस्टार मैट कार्डोना/जैक रायडर और चेल्सी ग्रीन ने साल 2019 में सगाई की थी। कुछ समय पहले ग्रीन ने ट्विटर पर कार्डोना के साथ पहली चैट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया था।
कार्डोना ने ट्विटर पर ग्रीन को अपना नंबर भेजा था, जिसके जवाब में ग्रीन ने बाद में बात करने के लिए कहा। ग्रीन अभी भी WWE में काम कर रही हैं, वहीं रायडर WWE से रिलीज़ होने के बाद कुछ समय पहले AEW में नजर आए थे।
जॉन सीना
साल 2018 में रोमन रेंस द्वारा अपने ल्यूकीमिया के वापस आने की पुष्टि कर पूरे WWE यूनिवर्स को हिलाकर रख दिया था। कुछ समय बाद क्रिस वैन को दिए इंटरव्यू में उस समय जॉन सीना ने रोमन को किए गए मैसेज के बारे में बताया था।
उन्होंने कहा, "मैंने उसी दिन उन्हें मैसेज किया और उनसे कहा, 'अगर तुम्हें किसी चीज की भी जरूरत हो तो तुम्हें पता है कि मैं कहां मिल सकता हूं।' हम सभी रोमन को पसंद करते हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी करते हैं।"