द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। 1990 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में द डेडमैन ने डेब्यू किया था और और इसके बाद उनका गिमिक सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गया। इस वजह से अंडरटेकर को बड़ा पुश मिला और वो टॉप रेसलर बन गए। द अंडरटेकर ने कई सालों तक WWE को अपने कंधों पर रखकर आगे बढ़ाया है। साथ ही उन्हें बड़े दिग्गजों का सामना करने और उन्हें हराने का मौका भी मिला। खैर, अंडरटेकर बहुत कम रेसलर्स में से एक है जो आज भी रेसलिंग करते हैं। The Undertaker never lost the World Heavyweight Championship clean. pic.twitter.com/Db1vYLa84f— Wrestling Facts (@WrestlingsFacts) June 2, 2020ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगेWWE की कई सारी शानदार स्टोरीलाइन्स में अंडरटेकर हिस्सा रह चुके हैं। इस वजह से उनके कई सारे बढ़िया पल प्रशंसकों को याद आते हैं। इसके बावजूद भी द डेडमैन कुछ ऐसी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं जो काफी अजीब रही है या उस स्टोरीलाइन का कोई भी मतलब नहीं बन रहा था। इसलिए हम बात करने वाले हैं द अंडरटेकर से जुड़ी हुई 3 स्टोरीलाइन्स के बारे में जो काफी ज्यादा अजीब थी। 3. WWE में जब आया "फेक अंडरटेकर"A friend of mine legit asked if #SethRollins was the fake #undertaker #wwe he prob would have been around 8yrs old pic.twitter.com/SASrNE6dem— DangerRuss (@thedangerruss1) November 4, 2016टेड डिबियासी ने 1990 में द अंडरटेकर को सबके सामने प्रस्तुत किया था और उन्होंने सफलतापूर्वक उन्हें मैनेज भी किया था। खैर, 1994 में टेड फेक अंडरटेकर को WWF ने लाए।असल अंडरटेकर और फेक अंडरटेकर के बीच समरस्लैम 1994 में मैच हुआ। ये मुकाबला काफी ज्यादा अजीब रहा और पूरी स्टोरीलाइन में कई ऐसे पल आए जिनका कोई मतलब नहीं बन रहा था। पूरी स्टोरीलाइन अजीब रही और प्रशंसकों को भी टेकर की ये स्टोरीलाइन बिल्कुल भी समझ नहीं आ पाई।ये भी पढ़ें:- WWE की 3 टैग टीम जिन्हें जल्द ही अलग हो जाना चाहिए