स्मैकडाउन में पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा बदलाव आया है। ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद रॉ में चले गए और रॉ की मेन टाइटल ब्लू ब्रांड में आ गयी। द फीन्ड ने क्राउन ज्वेल में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।
ब्रे वायट ने इस टाइटल को स्मैकडाउन में लाने के बाद उसका रंग पूरी तरह से बदल दिया था। इस ब्लू टाइटल के अलावा द फीन्ड के पास अपनी अलग कस्टम टाइटल भी रहने वाली है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अभी तक द फीन्ड की सही तरह से बुकिंग की है। किसी भी हाल में वह अगले 4-5 महीनों तक टाइटल नहीं गंवाने वाले हैं।
ऐसे में रेसलमेनिया तक तो यह WWE सुपरस्टार चैंपियन रहने वाला है। द फीन्ड अपने टाइटल को रेसलमेनिया तक लेकर जा सकते है और इस वजह से हमें साल के सबसे बड़े पीपीवी में किसी सुपरस्टार के साथ उनका बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
#3 द मिज़
द मिज़ लंबे समय से मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने सर्वाइवर सीरीज और TLC के लिए द फीन्ड के प्रतिद्वंदी के रूप में डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ के नाम का चयन किया था लेकिन बाद में प्लान बदल गए।
ऐसे में WWE रेसलमेनिया 36 में द मिज़ को फीन्ड के साथ चैंपियनशिप के लिए बड़ा मौका दे सकता है। हर एक फैन इस मुकाबले को काफी ज्यादा पसंद करेगा। इस मुकाबले में विजेता के चुने जाने से ज्यादा मैच की क्वालिटी के बारे में बात होगी। WWE के पास रेसलमेनिया 36 के लिए एक अच्छा विकल्प है।