Stars Should Return Elimination Chamber: WrestleMania 41 से पहले Elimination Chamber 2025 WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट है। फैंस इस इवेंट में होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मुकाबलों और Unsanctioned मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें, 2025 मेंस Elimination Chamber विजेता को इस साल WrestleMania में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। वहीं, विमेंस चैंबर मैच के विजेता को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो कई स्टार्स मौजूदा समय में टीवी से गायब हैं और इनमें से कुछ का Elimination Chamber के जरिए वापसी कराना सही फैसला साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी वापसी WWE Elimination Chamber 2025 में होनी चाहिए।
3- WWE Elimination Chamber 2025 के जरिए एलिस्टर ब्लैक की वापसी होनी चाहिए
एलिस्टर ब्लैक का AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है और वो फ्री एजेंट बन चुके हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्लैक जल्द ही WWE का हिस्सा बन सकते हैं। देखा जाए तो एलिस्टर की वापसी कराने के लिए WrestleMania का इंतजार नहीं करना चाहिए। इसके बजाए उनका Elimination Chamber 2025 इवेंट के अंत होने से ठीक पहले रिटर्न कराके फैंस को शॉक करना चाहिए। अगर एलिस्टर ब्लैक की Elimination Chamber के जरिए वापसी कराई जाती है तो WWE के पास उनका WrestleMania फिउड बिल्ड करने के लिए पर्याप्त समय होगा। इस स्थिति में फैंस को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ब्लैक का धमाकेदार मैच देखने को मिल पाएगा।
2- WWE ने अभी तक रैंडी ऑर्टन की टीवी पर वापसी क्यों नहीं कराई है?
रैंडी ऑर्टन को WWE टीवी पर दिखाई दिए हुए कई महीने बीत चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी ने चिंता बढ़ा दी है और उनके रिटर्न को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी हैं। याद दिला दें, केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को SmackDown के एपिसोड में रैंडी पर खतरनाक हमला करके उन्हें एक्शन से दूर कर दिया था। केविन को Elimination Chamber 2025 में Unsanctioned मैच में सैमी ज़ेन का सामना करना है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन को इस मुकाबले के दौरान वापसी कराके ओवेंस की हार का कारण बनने के लिए बुक करना चाहिए। इस स्थिति में ऑर्टन का WrestleMania 41 में प्राइजफाइटर के खिलाफ मैच सेटअप हो जाएगा।
1- WWE Elimination Chamber 2025 में रोमन रेंस की वापसी नहीं कराना बड़ी गलती होगी
सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble 2025 में रोमन रेंस पर हमला करके उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। सैथ 2025 Elimination Chamber मैच में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा रोमन को Royal Rumble मुकाबले से एलिमिनेट करने वाले सीएम पंक भी इस मैच में कम्पीट करने वाले हैं। देखा जाए तो रोमन को इस मुकाबले से दूर रखना बिल्कुल सही नहीं रहेगा। रेंस का Elimination Chamber मैच के दौरान रिटर्न कराके रॉलिंस और पंक से बदला लेने का मौका देना बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। इससे ना सिर्फ इस मुकाबले का रोमांच बढ़ जाएगा बल्कि फैंस भी काफी खुश हो जाएंगे।