WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की बहुत बड़ी कंपनी है। हर हफ्ते WWE में कुछ ना कुछ नया होता रहता है। यहां कुछ अफवाहें भी आती है। कुछ अफवाहें सच होती है तो कुछ झूठ होती है। इऩ अफवाहों पर हालांकि पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें होती है। क्योंकि कुछ अफवाहों को देखकर लगता है कि ये सच होनी चाहिए और कुछ को देखकर लगता है कि ये गलत होनी चाहिए। क्योंकि सभी को पता है WWE में कभी भी कुछ भी हो जाता है। तो आइए जानते हैं WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गई सबसे बड़ी गलतियां
सच होनी चाहिए- एंड्राडे और एंजल गार्जा के फ्यूचर को लेकर WWE का निर्णय
एंड्राडे और एंजल गार्जा साथ में टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। हालांकि ये एक शॉर्ट टर्म टैग टीम हैं। WWE ऐसे पहले से करता आया है। एंजल गार्जा ने इस साल फरवरी में डेब्यू किया था। लेकिन अभी तक मेन रोस्टर में उनकी जगह पक्की नहीं है। जब उन्होंने डेब्यू किया था उसके कुछ महीने बाद एंड्राडे को सस्पेंड कर दिया गया था। रिपोर्ट आई थी जब एंड्राडे की वापसी होगी तो एंजल गार्जा को NXT में भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए
ऑस्टिन थ्योरी NXT में आ गए है। लेकिन अभी तक एंजल गार्जा और एंड्राडे मेन रोस्टर में ही काम कर रहे हैं। इसका मतलब ये है कि इन दोनों के लिए WWE ने कुछ प्लान तैयार किया है।PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE जल्द ही एंड्राडे और एंजल गार्जा की जोड़ी को तोड़ देगा। सभी चाहते हैं कि ये बात आगे जाकर सच हो क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स में सिंगल आगे बढ़ने की बहुत क्षमता है। टैग टीम से ज्यादा बेहतर ये सिंगल काम कर सकते हैं। तो ये बात फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच हो जाए। बीच में दोनों के बीच कुछ पंगा जरूर दिखा था लेकिन इसके बाद एंजल गार्जा तो थोड़ा इंजरी आ गई थी। लेकिन टैग टीम में भी इन दोनों ने अच्छा काम किया था। फैंस चाहते हैं कि इन्हें सिंगल तौर पर पुश दिया जाए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा है