#4 नुकसान हुआ: शिंस्के नाकामुरा
एजे स्टाइल्स के साथ शिंस्के नाकामुरा ने भी WWE में एंट्री की थी पर इन्हें NXT में कुछ समय के बाद मेन रोस्टर में आने का मौका मिला था। ये WrestleMania 33 के बाद मेन रोस्टर में आए और ऐसा लगा जैसे इनका करियर आगे जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ क्योंकि ये स्टाइल्स के साथ अपने मैच के दौरान हील बन गए।
इस हील टर्न से इन्हें कोई फायदा नहीं हुआ और ये अब एक ऐसे किरदार के तौर पर देखे जाते हैं जिसे कोई खास पुश नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि ये Fastlane में सैथ रॉलिंस के साथ एक मैच का हिस्सा थे जबकि WrestleMania में इनकी एंट्री नहीं देखी गई जो एक बड़ी बात है।
#3 अच्छा रहा: द रॉक
द रॉक एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने जब WWE में शुरुआत की तो उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ। फैंस उनके किरदार और काम को लेकर खासे उत्साहित नहीं थे और उसका नतीजा ये हुआ कि द रॉक फैन फेवरिट की जगह उनके लिए सबसे खराब किरदार बन गए थे पर तभी एक बदलाव हुआ।
द रॉक ने आकर एक हील प्रोमो दिया और फैंस इनके मुरीद हो गए। विंस ने भी इन्हें माइक पर बोलने की आजादी दे दी और उसकी वजह से द रॉक कुछ भी बोल पा रहे थे। उनके प्रोमो इतने अच्छे होते थे कि फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे और उसकी वजह से द रॉक को आगे बढ़ने में आसानी हुई।