#2 नुकसान हुआ: डीन एम्ब्रोज
डीन एम्ब्रोज ने इस बात को कई बार माना है कि उनके WWE को छोड़ने के पीछे का एक अहम कारण था उनका हील किरदार जिसके पक्ष में वो कभी भी नहीं थे। उनके मुताबिक वो एक फेस के तौर पर अच्छा काम कर रहे थे पर WWE उन्हें एक हील बनाना चाहती थी जो कहीं से भी अच्छा कदम नहीं था।
डीन के मुताबिक उनका काम इतना अहम था कि वो अपने किरदार को पसंद करते थे पर जबसे उन्हें हील बनाया गया तबसे वो रिंग एवं एक्शन से दूर रहना पसंद करते थे। उन्होंने ये भी कहा कि इंजेक्शन लेने वाला सेगमेंट वो नहीं करना चाहते थे पर चूँकि विंस को वो सेगमेंट पसंद था इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा।
#1 अच्छा रहा: सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने जब द शील्ड के साथ डेब्यू किया था तो उन्हें काफी पसंद किया गया था और जब 2014 में उन्होंने अपने ग्रुप पर अटैक कर दिया था तो सभी हैरान रह गए थे। ये वो मूव थी जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी, पर सैथ के इस बदलाव से सबको फायदा हुआ और सभी आगे बढ़ने में कामयाब हुए।
सैथ आगे चलकर चैंपियन बने और वो पहले ऐसे रेसलर बन गए जिन्होंने WrestleMania में अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया था। सैथ में हुनर है कि वो एक बड़े रेसलर बन सकें और वो अपने काम से इस बात को साबित कर रहे हैं। अब ये देखना होगा कि वो किस स्तर तक आगे जाते हैं।