WWE पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 का समापन हो चुका है और इस पीपीवी में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। आपको बता दें, Hell in a Cell 2021 में कुल 3 चैंपियनशिप डिफेंड की गई और तीनों ही चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। इस पीपीवी के दौरान कई फ्यूड्स समाप्त हो गए जबकि कुछ फ्यूड्स के जारी रहने के संकेत मिले।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बड़े सुपरस्टार की मेन रोस्टर डेब्यू की हो रही है तैयारी, ब्रे वायट के आईडिया को किया गया था रिजेक्टवहीं, इस पीपीवी का अंत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के Hell in a Cell मैच से हुआ। आपको बता दें, इस मैच में लैश्ले ने मैकइंटायर को हराकर उन्हें WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर कर दिया और यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। Hell in a Cell 2021 के दौरान कुछ ऐसी गलतियां देखने को मिली जिसने इस शो को देखने का मजा खराब कर दिया और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।3- Hell in a Cell 2021 में शायना बैजलर vs एलेक्सा ब्लिस के मैच में डॉल लिली का प्रभाव न होनाMind game princess.@AlexaBliss_WWE DEFEATS @QoSBaszler in more ways than one at #HIAC... pic.twitter.com/htUmyvNabv— WWE (@WWE) June 21, 2021Hell in a Cell 2021 पीपीवी में शायना बैजलर vs एलेक्सा ब्लिस का मैच देखने को मिला। कुछ हफ्ते पहले Raw में शायना बैजलर ने डॉल लिली से पंगा लेने की कोशिश की थी और इसके बाद डॉल लिली ने बैकस्टेज शायना बैजलर को काफी परेशान किया था। इसके बाद ही इस पीपीवी के लिए एलेक्सा ब्लिस vs शायना बैजलर का मैच तय किया गया था।ये भी पढ़ें: Hell in a Cell 2021 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए 5 जबरदस्त प्रतिद्वंदीऐसा लग रहा था कि Hell in a Cell 2021 में हुए इस मैच के दौरान डॉल लिली का काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। एलेक्सा ब्लिस जरूर मैच के दौरान अपनी सुपरनैचुरल शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दी थी और अंत में ब्लिस ने टॉप रोप से बैजलर को ट्विस्टेड ब्लिस मूव देते हुए मैच जीत लिया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!