Legends Turn Heel Against Cody Rhodes: पिछले साल WWE WrestleMania 40 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मौजूदा समय में वो कंपनी के टॉप फेस के रूप में काम कर रहे हैं। रोड्स ने सभी को एक्शन से काफी प्रभावित किया है। कंपनी द्वारा भी उनके लिए बड़े प्लान बनाए जा रहे हैं। उनके खिलाफ जाने वालों की भी कमी नहीं है। आए दिन किसी ना किसी से उनका टकराव होता रहता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन WWE दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने रोड्स के खिलाफ अचानक हील टर्न लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया।
#3 WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने लिया था कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न
साल 2023 में हुए WrestleMania 39 के बाद Raw का पहला एपिसोड गजब का रहा था। शो के मेन इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ से तय किया गया।
मुकाबला शुरू होने से पहले लैसनर ने कोडी रोड्स को एफ-5 लगाकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने हीन टर्न से रोड्स की बुरी हालत कर दी। ब्रॉन ने कोडी को सुपलेक्स भी लगाए। इसके बाद दोनों की राइवलरी शुरू हुई। कोडी और द बीस्ट के बीच तीन मुकाबले हुए।
#2 पिछले साल WWE दिग्गज द रॉक ने कोडी रोड्स को मारा था थप्पड़
पिछले साल WrestleMania 40 किक-ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोरदार घटना हुई थी। द रॉक, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स मंच पर थे। कोडी ने इस दौरान रोमन की फैमिली को लेकर टिप्पणी की, जिस पर रॉक को गुस्सा गया।
रॉक ने कोडी को अचानक थप्पड़ जड़कर हील टर्न ले लिया। उसके बाद इनकी कहानी शानदार रही। WrestleMania 40 नाईट 1 में रॉक और रोमन ने मिलकर कोडी और रॉलिंस को मात दी थी। द अमेरिकन नाईटमेयर और द ग्रेट वन की फ्यूड अभी भी खत्म नहीं हुई है।
#1 WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने किया कमाल
हाल ही में हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने चैंबर मैच जीता और उसके बाद कोडी रोड्स को लो-ब्लो लगाकर हील टर्न लिया। 21 साल में पहली बार सीना हील बने हैं। इसकी उम्मीद उनके रिटायरमेंट टूर के दौरान शायद ही किसी ने की होगी।
सीना ने कोडी का बुरा हाल कर दिया था। उन्होंने कोडी को चैंपियनशिप बेल्ट से भी पीटा। इसके अलावा उनके कपड़े भी फाड़े। आपको बता दें WrestleMania 41 में कोडी अपने टाइटल को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।