WWE ने रॉ (Raw) में जिस तरह के प्रदर्शन को दर्शाया है उससे उन्हें खासा नुकसान हुआ है। यही वजह है कि उनके शो की रेटिंग्स इस साल दूसरी बार सबसे कम आई थीं। ऐसा माना जा रहा है कि चूँकि Raw दो बड़े ब्रैंड्स से टक्कर ले रहा था इसलिए उनकी रेटिंग्स पर असर पड़ा है पर क्या ये बात सही है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिएशायना बैजलर का रेजिनाल्ड के हाथों हारना शायद ही किसी को पसंद आया होगा और फिर SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मेन इवेंट मैच को रोमन रेंस ने अपने दखल से बेनतीजा खत्म करवा दिया। ऐसे में कुछ सवाल खड़े होते हैं और आइए एक नजर ड़ालते हैं उन सवालों पर जो शो के कारण खड़े होते हैं।#3 क्या WWE यूएस चैंपियन को किसी कारण से शर्मिंदगी दिला रही है?!!!!!!!@KingRicochet has just pinned #USChampion @WWESheamus!#WWERaw pic.twitter.com/0DfiqK6Fxg— WWE (@WWE) June 1, 2021शेमस ने WrestleMania 37 में इस टाइटल को मैट रिडल से जीता था लेकिन उसके बाद से उन्हें कोई बड़ी और अच्छी कहानी का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। उनके ओपन चैलेंज को रिकोशे और हम्बर्टो कारिलो से चुनौती मिली है लेकिन कोई भी ठोस कहानी इसके कारण सामने नहीं आ सकी है।ये भी पढ़ें: WWE ने Raw के लिए किया खतरनाक मैच का किया ऐलान, दो दिग्गजों के बीच होगा कॉन्ट्रैक्ट साइनशेमस Raw में इन दोनों विरोधियों से हार गए जो उनके चैंपियन होने पर प्रश्न खड़ा करता है। शेमस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं तो ऐसे में उन्हें एक अच्छे पुश की जरूरत है। इस तरह की कहानियों और मैचों से उन्हें नुकसान होता है। उनकी नाक चोटिल हो गई है लेकिन वो अब भी चैंपियन हैं। ये देखना होगा कि इस चोट का असर उनके करियर, किरदार और चैंपियनशिप पर किस प्रकार से होता है।WOW! @humberto_wwe just pinned #USChampion @WWESheamus too!#WWERaw pic.twitter.com/GkDWa1iLrF— WWE (@WWE) June 1, 2021ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!