2021 WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है और इस पीपीवी में होने जा रहे रॉयल रंबल मैच के लिए कुछ सुपरस्टार्स के नाम की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा गोल्डबर्ग (Goldberg) भी लंबे समय बाद वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को रॉयल रंबल पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन के बैकस्टेज रिश्ते अच्छे नहीं थे
साथ ही, पिछले हफ्ते SmackDown में हुए गौंटलेट मैच को जीतकर एडम पियर्स, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के नए प्रतिदंद्वी बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े 3 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जो कि सच होनी चाहिए और 3 जो गलत होनी चाहिए।
1- सच होनी चाहिए: WWE में सैथ राॅलिंस और रिडल की दुश्मनी समाप्त हो चुकी है
कुुछ समय पहले यह अफवाह सामने आई थी कि सैथ राॅलिंस और रिडल के बीच असल जिंदगी में मन-मुुुटाव है। आपको WWE Watch Along पर सैथ राॅलिंस ने ड्राफ्ट से पहलेे खुुुुुलासा करते हुए कहा था कि उनका रिडल के साथ काम करने का कोई मन नही हैं। हालांकि, WWE में बैकस्टेज कुछ लोगों की माने तो सर्वाइवर सीरीज 2020 में रॉलिंंस ने रिडल के साथ बात करके आपसी मतभेद को समाप्त कर लिया था।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे
हम उम्मीद करेंगे कि यह अफवाह सच हो क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मतभेद समाप्त होने की स्थिति में भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
1- गलत होनी चाहिए: रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने बड़ा डेब्यू होने से रोक दिया
डैव मैल्टजर ने कुछ समय पहले रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर खुलासा किया था कि डैमियन प्रिस्ट अपना मेन रोस्टर डेब्यू करके रोमन vs केविन ओवेंस के फ्यूड में एंट्री करने वाले हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला क्योंकि रोमन और केविन के अनुसार इस बात का कोई मतलब नहीं बनता था। हम उम्मीद करेंगे कि यह अफवाह गलत क्योंकि इससे डैमियन प्रिस्ट का मेन रोस्टर डेब्यू रूक गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।