WWE की शुरुआत से लेकर अभी तक प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत से बेहतरीन रेसलर्स देखने को मिले हैं। इन बेहतरीन रेसलर्स की लिस्ट में ब्रॉक लैसनर का नाम भी शामिल है। विंस मैकमैहन की कंपनी में इस दिग्गज सुपरस्टार के दो रन देखने को मिले है और दोनों ही रन में यह बहुत सफल हुए है। इन्होंने सबसे पहले WWE में 2002 में डेब्यू किया था।
इनका पहला 2002 से 2004 तक चला था। इस दौरान इन्होंने कंपनी के दिग्गज रेसलर्स जैसे अंडरटेकर, द बिग शो, कर्ट एंगल और गोल्डबर्ग का सामना किया था। विंस मैकमैहन की कंपनी छोड़ने के बाद इन्होंने अन्य बड़ी रेसलिंग कंपनी में भी बहुत सफलता हासिल की थी और 2012 में एक बार फिर इन्होंने WWE वापसी की।
कंपनी में इनका दूसरा रन भी बहुत ही सफल रहा और इन्होंने कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार्स जैसे रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन आदि का सामना किया। इन रेसलर्स के साथ इन्होंने बेहतरीन मैच दिए और कंपनी के साथ दुसरे रन में ही इन्होंने अंडरटेकर की रेसलमेनिया में जीतने की स्ट्रीक का अंत किया।
इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारें में करेंगे जिनके साथ काम करने के लिए ब्रॉक लैसनर ने कंपनी से रिक्वेस्ट की थी और वह दो सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर ने काम न करने के लिए कंपनी से रिक्वेस्ट की थी।
5- WWE सुपरस्टार आर-ट्रूथ के साथ काम करने के लिए द बीस्ट ने रिक्वेस्ट की
2020 के जनवरी महीने में WWE द्वारा आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में एक सैगमेंट देखने देखने को मिला था। इस सैगेमेंट में ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन और आर-ट्रुथ शामिल थे। इस सैगमेंट की शुरुआत में पॉल हेमन ने घोषणा की थी रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में होने वाले रॉयल रंबल मैच में द बीस्ट भी हिस्सा लेंगे और वह इस मैच में नंबर 1 पर एंट्री करेंगे।
इस बीच आर-ट्रुथ ने पॉल हेमन को इंटरफेयर किया और उन्हें बताया कि वह पॉल को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट कर देंगे लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि इस मैच में पॉल नहीं बल्कि द बीस्ट हिस्सा लेंगे। यह सैगमेंट बहुत ही अच्छा था। इस सैगमेंट के बाद आर-ट्रुथ ने इस साल फरवरी महीने में इंटरव्यू दिया था और उस इंटरव्यू में बताया था कि ब्रॉक लैसनर उनके साथ और काम करना चाहते हैं।
4- ब्रॉक लैसनर ने डीन एम्ब्रोज़ के साथ काम करने की रिक्वेस्ट नहीं की थी
WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 32 में ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच देखने को मिला था। यह मैच 13 मिनट तक चला था और इस मैच में द बीस्ट ने जीत हासिल की थी। 2019 में डीन एम्ब्रोज उर्फ जॉन मोक्सली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि द बीस्ट ने उनके साथ मैच लड़ने के लिए कंपनी से रिक्वेस्ट नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: 10 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
3- ब्रॉक लैसनर ने द बिग शो के साथ काम करने का अनुरोध किया था
2002 में WWE में डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही ब्रॉक लैसनर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स बन गए थे और समरस्लैम पीपीवी 2002 में इन्होंने द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लैसनर ने चैंपियनशिप जीतने के बाद बिग शो के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की थी और इन दोनों रेसलर्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिले।
2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने मैट रिडल के साथ काम करने का अनुरोध नहीं किया
मैट रिडल कई बार अपने इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। पिछले कुछ साल में रिडल ने बार-बार कहा है कि वह ब्रॉक लैसनर को रेसलिंग रिटायर करना चाहते हैं लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में जब यह दोनों रेसलर्स बैकस्टेज मिले तो ब्रॉक ने मैट रिडल को कहा कि वह उनके साथ कभी भी काम नहीं करेंगे।
1- ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर के साथ काम करने का अनुरोध किया था
WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी 2019 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द बीस्ट और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में द बीस्ट ने जीत हासिल की थी और इस मैच में पहले द बीस्ट का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होने वाला था लेकिन द बीस्ट के कहने पर फिन बैलर को इस मैच में शामिल किया गया था।