Superstars Who Can Dethrone Gunther 2025: गुंथर (Gunther) ने WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह तबसे इसको डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर, सैमी ज़ेन और रैंडी ऑर्टन सरीखे दिग्गजों के सामने डिफेंड करते हुए रिटेन करने में सफल रहे हैं। अब एक नया साल शुरू हो चुका है, तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो गुंथर को 2025 में हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
#3 सीएम पंक WWE में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं
Survivor Series WarGames 2023 में वापसी करने के बाद से ही सीएम पंक का ध्यान चैंपियन बनने पर है। इसी प्रयास में उन्होंने Bash in Berlin 2024 के बाद Raw एपिसोड में गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने की बात कही थी। वहीं उन्होंने WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस पर जीत के बाद भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि वह टाइटल जीतने के लिए प्रयास करने वाले हैं। अब चूंकि यह साल अभी शुरू हुआ है, तो यह संभव है कि सेकेंड सिटी सेंट 2025 में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएं।
#2 सैथ रॉलिंस 2025 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हरा सकते हैं
सैथ रॉलिंस ने 24 अप्रैल 2023 को हुए Raw एपिसोड के दौरान इंट्रोड्यूस की गई नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को Night of Champions 2023 में एजे स्टाइल्स को हराकर जीता था। वह इस नए टाइटल के पहले चैंपियन थे। वह इसको WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार गए थे। उनकी सीएम पंक के साथ मौजूदा स्टोरी के चलते Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में मैच हुआ जिसे वह हार गए थे। यह संभव है कि उन्हें अब किसी और रेसलर के साथ काम करने का मौका मिले, ताकि वह कुछ अलग कर सकें। ऐसे में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ स्टोरी अच्छी रहेगी। इसके चलते ही वह 2025 में इम्पीरियम लीडर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।
#1 जॉन सीना 2025 में नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में जॉन सीना नजर आए और उन्होंने कहा कि वह Royal Rumble 2025 का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही सीनेशन लीडर ने माना कि वह अपने प्रदर्शन के चलते 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल के लायक नहीं हैं। इसके साथ ही 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि वह अपनी कोशिश से खुद के लिए मौके बनाएंगे। अब यह संभव है कि Money in the Bank 2024 में रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले जॉन सबको चौंकाते हुए ना सिर्फ मेंस Royal Rumble मैच जीत जाएं, बल्कि WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बन जाएं।