Elimination Chamber Match: WWE में इस वक्त Elimination Chamber की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। इस इवेंट के लिए अभी तक केवल मेंस और विमेंस एलिमिनेशन मैच का ही ऐलान किया गया है। बता दें, Elimination Chamber मैच काफी खतरनाक होते हैं और किसी भी रेसलर के लिए इसे जीतना आसान नहीं होता है। शेना बैज़लर (Shayna Baszler) एकमात्र सुपरस्टार हैं जिन्होंने Elimination Chamber मैच में सभी प्रतिद्वंदियों को अकेले ही एलिमिनेट कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Elimination Chamber मैच में सभी रेसलर्स को अकेले एलिमिनेट करने की क्षमता रखते हैं।
3- WWE Elimination Chamber मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक रूप देखने को मिल चुका है
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में मॉन्स्टर अमंग मैन कहा जाता है। ब्रॉन कई मौकों पर यह चीज साबित कर चुके हैं कि क्यों उन्हें यह निकनेम दिया गया है। स्ट्रोमैन का Elimination Chamber मैच में भी खतरनाक रूप देखने को मिल चुका है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने 2018 Elimination Chamber मैच में 5 स्टार्स को अकेले ही एलिमिनेट करके तहलका मचा दिया था। रोमन रेंस अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन को किसी तरह एलिमिनेट करके जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, ब्रॉन ने इस मैच में खतरनाक परफॉर्मेंस के जरिए साबित कर दिया था कि वो अकेले ही Elimination Chamber मैच में सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सकते हैं।
2- ब्रॉन ब्रेकर WWE Elimination Chamber मैच लड़ना डिजर्व करते हैं
ब्रॉन ब्रेकर के मौजूदा समय में आईसी चैंपियन होने की वजह से ही शायद उन्हें इस साल Elimination Chamber मैच में जगह बनाने का मौका नहीं दिया गया है। हालांकि, ब्रॉन Elimination Chamber जैसे खतरनाक मैच लड़ने के लिए ही बने हैं। ब्रेकर ना केवल ताकतवर हैं बल्कि उनमें लंबे मैच लड़ने की स्टैमिना भी मौजूद है। यही नहीं, आईसी चैंपियन स्पीयर का अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि ब्रॉन ब्रेकर Elimination Chamber मैच में एंट्री करने पर दूसरे सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इसके बाद ब्रॉन स्पीयर का इस्तेमाल करके अकेले ही सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके मैच जीतने का भी कारनामा कर सकते हैं।
1- जेकब फाटू का WWE Elimination Chamber मैच में शामिल होना दूसरे रेसलर्स के लिए खतरे की घंटी होगी
जेकब फाटू को इस साल अपने करियर का पहला Elimination Chamber मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। बता दें, जेकब इस हफ्ते SmackDown में क्वालीफाइंग मैच में डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन से भिड़ने वाले हैं। फाटू मौजूदा समय में सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक बन चुके हैं। समोअन वेयरवुल्फ के रास्ते में आने वाला कोई रेसलर खुद का बुरा हाल होने से रोक नहीं पाया है। देखा जाए तो जेकब फाटू खतरनाक होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले भी हैं। यही कारण है कि Elimination Chamber मैच में दूसरे सुपरस्टार्स का उनके सामने टिक पाना मुश्किल होगा और वो अकेले ही सभी को धूल चटा सकते हैं।