3 WWE सुपरस्टार जिन्हें AEW को साइन करना चाहिए और 2 ऐसे जिन्हें नहीं करना चाहिए

AEW should sign these wwe wrestlers

#3 रैंडी ऑर्टन- साइन करना चाहिए

Ad
randy orton

रैंडी ऑर्टन WWE के इतिहास के सबसे बेहतरीन रैसलर्स में से एक रहे हैं। ऑर्टन 13 बार के WWE चैंपियन रहे हैं और उन्होंने यहाँ लगभग हर बड़ी चीज हासिल की है।

Ad

दो चीजें जो दर्शाती हैं कि वो WWE से खुश नहीं हैं, वह हैं पैसा और शेड्यूल। AEW को उनके हील किरदार का फायदा होगा यह तय है। साथ ही जिस तरह क्रिस जैरिको और जिम रॉस ने कहा है कि उन्हें वहाँ अच्छा पैसा मिल रहा है, AEW में जाने के बाद रैंडी ऑर्टन की वह कमी भी पूरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को जल्द छोड़ देना चाहिए


#2 डॉल्फ जिगलर- साइन नहीं करना चाहिए

dolph ziggler

2013 के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के दौर के बाद से ही डॉल्फ जिगलर का करियर ढलान पर है। वो तबसे लेकर अब तक ऊपर उठ ही नहीं पाए हैं।

Ad

फिलहाल की बात करें तो वो अपने स्टैंड-अप कॉमेडी करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो चुका है। वो बेहतरीन एथलीट हैं लेकिन अब उनकी उम्र भी 38 के पार जा चुकी है।

वो पिछले डेढ़ दशक से रैसलिंग रिंग से जुड़े हुए हैं और अब वो बाद स्टैंड-अप कॉमेडी के सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो उन्हें वहीं करना चाहिए जो उन्हें अच्छा लग रहा है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications