WWE में सफल होने के लिए सुपरस्टार्स को बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा सुपरस्टार्स को अपने बॉडी को बेहतर शेप में बनाए रखना पड़ता है। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) भी अधिकतर उन्हीं सुपरस्टार्स को पुश देने का फैसला करते हैं जिनकी बॉडी काफी शानदार होती है। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण जिंदर महल (Jinder Mahal) हैं जिनके बेहतरीन बॉडी शेप में होने की वजह से ही विंस मैकमैहन ने उन्हें बड़ा पुश देते हुए WWE चैंपियन बना दिया था।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE को इस हफ्ते Raw और SmackDown में करने से बचना चाहिए
हालांकि, बेहतरीन बॉडी शेप वाले सुपरस्टार्स रिंग में काफी फुर्तीले होते हैं लेकिन WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिनका वजन काफी ज्यादा होने के बावजूद भी वो रिंग में काफी फुर्तीले थे। इस आर्टिकल में हम WWE में मौजूद 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि 150 किलो से ज्यादा वजनी होने के बावजूद भी रिंग में काफी फुर्तीले हैं।
3- WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रोंसन रीड
ब्रोंसन रीड वर्तमान WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं और वह हाल ही में संपन्न हुए NXT Takeover: इन योर हाउस पीपीवी में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। इस मैच में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के अलावा NXT टैग टीम टाइटल्स भी डिफेंड की गई थी। आपको बता दें, ब्रोंसन रीड का वजन 150 किलो है और वह 6 फीट लंबे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में जारी 4 फ्यूड्स जो Hell in a Cell 2021 में समाप्त हो सकते हैं
देखा जाए तो हाईट के हिसाब से ब्रोंसन रीड का वजन काफी ज्यादा है, हालांकि, इसके बावजूद भी ब्रोंसन रिंग में काफी फुर्तीले हैं। आपको बता दें, ब्रोंसन रीड का फिनिशिंग मूव सुनामी है और यह मूव देते वक्त रीड रिंग पोस्ट के टॉप से अपने प्रतिदंद्वी पर जंप लगा देते हैं। किसी भी भारी-भरकम सुपरस्टार के लिए यह मूव परफॉर्म करना काफी मुश्किल है लेकिन रीड इस मूव को आसानी से परफॉर्म करते हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
2- WWE SmackDown सुपरस्टार ओटिस
ओटिस इस वक्त WWE SmackDown में चैड गेबल के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें, ओटिस का वजन 150 किलो है और वह 5 फीट 10 इंच लंबे हैं। काफी भारी-भरकम होने के बावजूद भी ओटिस काफी फुर्तीले हैं। ओटिस रिंग में कुछ ऐसे मूव परफॉर्म कर देते हैं जो कि उनके जैसे सुपरस्टार्स के लिए परफॉर्म कर पाना आसान नहीं है। उदाहरण के लिए, ओटिस का कैटरपिलर एल्बो ड्रॉप मूव काफी शानदार है जिसमें वह कैटरपिलर की तरह रेंगने के बाद अपने प्रतिदंद्वी पर एल्बो से हमला करते हैं।
ओटिस WWE मेन रोस्टर में मैंडी रोज के साथ स्टोरीलाइन के जरिए पहली बार लाइमलाइट में आए थे। इसके बाद वह मिस्टर Money in the bank बनने में भी कामयाब रहे थे, हालांकि, बाद में, द मिज उन्हें हराकर नए मिस्टर Money in the bank बने थे। वर्तमान समय में ओटिस ने ब्लू ब्रांड में हील टर्न ले लिया है और पिछले हफ्ते SmackDown में उनके द्वारा किये गए खतरनाक हमले की वजह से मॉन्टेज फोर्ड चोटिल हो गए थे।
1- WWE सुपरस्टार कीथ ली
कीथ ली वर्तमान समय में WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। आपको बता दें, कीथ ली का वजन 154 किलो और हाईट 6 फीट 2 इंच है। वजन के हिसाब से देखा जाए तो कीथ ली शायद वर्तमान समय में WWE के सबसे फुर्तीले सुपरस्टार हैं। भारी-भरकम सुपरस्टार होने के बावजूद भी कीथ ली तेजी से रोप्स के बीच दौड़ लगाने के अलावा आसानी से अपने प्रतिदंद्वी को ड्रॉपकिक लगा देते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: द रॉक के अगले प्रतिदंद्वी का खुलासा हुआ, ब्रॉक लैसनर और ऐज के SummerSlam स्टेट्स पर अपडेट
इसके अलावा वह मैचों के दौरान रोप्स का इस्तेमाल करके अपने प्रतिदंद्वी पर भी छलांग लगाते हुए दिखाई दे चुके हैं। साथ ही, कीथ ली के मूव्स भी काफी बेहतरीन हैं और ये सारी चीजें उन्हें वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक बनाती है। हालांकि, टैलेंटेड सुपरस्टार होने के बावजूद भी कीथ ली लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। हम उम्मीद करेंगे कि कीथ ली की जल्द-से-जल्द रिंग में वापसी हो और वापसी के बाद उन्हें बड़ा पुश मिले।