इस हफ्ते Hell in a Cell 2021 पीपीवी से पहले WWE रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। यह बात तो पक्की है कि इस हफ्ते Raw और SmackDown के एपिसोड का इस्तेमाल करके WWE Hell in a Cell 2021 पीपीवी को अच्छे से हाइप करना चाहेगी। WWE पहले ही इस हफ्ते Raw और SmackDown के लिए कुछ बेहतरीन मैचों की घोषणा कर चुकी है।ये भी पढ़ें: WWE में जारी 4 फ्यूड्स जो Hell in a Cell 2021 में समाप्त हो सकते हैंसंभव है कि इस हफ्ते Raw और SmackDown के एपिसोड के दौरान Hell in a Cell 2021 पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, इस हफ्ते Raw और SmackDown के दौरान WWE को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए क्योंकि इन गलतियों से अगले पीपीवी के बिल्ड-अप को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को इस हफ्ते Raw और SmackDown में करने से बचना चाहिए।4- WWE Raw से शायना बैजलर को दूर रखनाLILLY. pic.twitter.com/tc6lpq1I6q— WWE (@WWE) June 8, 2021पिछले हफ्ते WWE Raw में शायना बैजलर को एलेक्सा ब्लिस & डॉल लिली से पंगा लेना भारी पड़ गया था और इसके बाद बैकस्टेज शायना बैजलर को डॉल लिली ने काफी परेशान किया था। यही नहीं, शो के अंत में बैजलर की जोरदार चीख सुनाई दी थी। फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि पिछले हफ्ते Raw के अंत में शायना बैजलर के साथ क्या हुआ था।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: द रॉक के अगले प्रतिदंद्वी का खुलासा हुआ, ब्रॉक लैसनर और ऐज के SummerSlam स्टेट्स पर अपडेटयही कारण है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो से शायना बैजलर को दूर नहीं रखना चाहिए क्योंकि फैंस की एलेक्सा ब्लिस vs शायना बैजलर के स्टोरीलाइन को लेकर दिलचस्पी समाप्त हो सकती है। उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा कि पिछले हफ्ते Raw के अंत में बैजलर के साथ क्या हुआ था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!