WWE सुपरस्टार्स का जब भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला होता है, अक्सर उनके पास अन्य कई रेसलिंग प्रोमोशन्स को जॉइन करने के दरवाजे खुले होते हैं। पिछले कुछ सालों में इंडिपेंडेंट रेसलिंग का स्तर भी बढ़ा है, वहीं ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के लिए सबसे बड़ी विरोधी ब्रांड बनी हुई है।इस कारण पिछले कुछ सालों में ऐसे कई सुपरस्टार्स सामने आए, जिन्होंने खुद को रिलीज़ किए जाने की मांग की हो। टाय डिलिंजर (Tye Dillinger), ल्यूक हार्पर (अब स्वर्ग सिधार चुके हैं), और द रिवाइवल (स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर) जैसे बड़े नाम WWE छोड़ AEW को जॉइन कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बनने के हकदार नहीं थेइस बीच कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने WWE को छोड़ने की धमकी भी दी हुई है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने रिलीज़ की मांग की और 2 सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी को छोड़ने की धमकी दी थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगेओनी लोरकान ने WWE से रिलीज़ की मांग की View this post on Instagram A post shared by ONEY LORCAN (@wwestardestroyer)ओनी लोरकान ने साल 2015 में WWE के साथ डील साइन की थी। कई सालों तक उन्हें NXT में टॉप पर पहुंचने के मौके नहीं दिए गए और आखिरकार साल 2019 में स्थिति खराब होनी शुरू हुई। यहां तक कि गुस्से में उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स से WWE को हटा दिया था।रिपोर्ट्स में कहा गया कि लोरकान ने WWE से खुद के रिलीज़ की मांग की है। यहां तक कि उन्होंने अपना नाम बदल कर अपने इंडिपेंडेंट करियर वाला नाम सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपडेट कर दिया। इससे साफ अंदाजा होने लगा था कि वो कंपनी को छोड़ने वाले हैं। View this post on Instagram A post shared by ONEY LORCAN (@wwestardestroyer)लेकिन कुछ समय बाद ही खबर सामने आई कि लोरकान ने WWE के साथ कई सालों के लिए नई डील साइन कर ली है। उसके बाद डैनी बर्च और ओनी लोरकान NXT की एक बड़ी टैग टीम के रूप में उभर कर सामने आए हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए