रोमन रेंस इस वक्त WWE से बाहर हैं और ये तक साफ नहीं है कि वो कब वापसी करेंगे। खैर, WWE में हर एक वक्त फेस सुपरस्टार आता है। जैसे कुछ वक्त पहले जॉन सीना थे। उसके बाद रोमन रेंस को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। अब कुछ वक्त बाद रोमन रेंस की जगह कौन लेगा ये सबसे बड़ा वाल है। ऐसे में हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो अगले रोमन रेंस बन सकते हैं।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ले सकते हैं रोमन रेंस की जगह
ये नाम आपको हैरान करने वाला नहीं होगा। ड्रू इस वक्त चैंपियन हैं और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार को रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर हरा चुके हैं। रोमन रेंस नहीं है तो ड्रू को फेस बनाया जा रहा है। ड्रू की लोकप्रयिता काफी बढ़ गई है। रॉयल रंबल में जीत के बाद ड्रू को पुश दिया गया। कई दिग्गज मान चुके हैं कि आने वाले समय में ड्रू को कंपनी के नए रोमन रेंस के रुप में देखा जाएगा। कयास यहां तक लगाया जा रहा है कि ड्रू अब अंडरटेकर के खिलाफ लड़ सकते हैं और शायद ये मैच अगले साल रेसलमेनिया 37 में हो सकता है।
ये भी पढ़ें-रोमन रेंस की भाभी ने किया WWE में वापसी का बड़ा ऐलान